ओटीटी की दुनिया लगातार फैलती जा रही है. ओटीटी में जहां पहले टीवी सितारों और बॉलीवुड सितारों ने खूब काम किया और वाहवाही भी लूटी. लेकिन अब सोशल मीडिया स्टार, यूबट्यूबर्स भी ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहे हैं और छा रहे हैं. हाल ही में बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में भी यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का खूब जलवा देखने को मिला. अभिषेक मल्हन और एल्विश यादव के बीच फाइनल मुकाबला हुआ और बाजी एल्विश यादव मार ले गए. यही नहीं, मशहूर यूट्यूबर्स ओटीटी जगत में वेब सीरीज के जरिये भी अपनी जगह बना रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं किस-किस फेमस यूट्यूबर ने ओटीटी में कदम रख दिया है.
1. भुवन बाम (Bhuvan Bam): भुवन बाम का असली नाम अवनींद्र शंकर बाम है. उनका कॉमेडी चैनल बीबी की वाइन्स है और यह जबरदस्त लोकप्रिय है. भुवन बाम की ढिंढोरा वेब सीरीज 2021 में आई थी और इसे एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है. 2023 में वे ताजा खबर लेकर आए और यह वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर मौजूद है.
2. अमित भड़ाना (Amit Bhadana): अमित भड़ाना भी मशहूर यूट्यूबर हैं. इसी नाम से उनका यूट्यूब चैनल है. वह अपनी कॉमेडी के लिए खूब पहचाने जाते हैं. उनकी वेब सीरीज अमित भड़ाना एलएलबी 2022 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुआ था. अब लेटेस्ट न्यूज यह है कि अमित जल्द ही एसएससी सीरीज भी लेकर आ रहे हैं. यह भी ओटीटी पर रिलीज होगी.
3. प्राजक्ता कोली (Prajakta Koli): प्राजक्ता कोली मोस्टलीसेन नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं. उन्हें जोरदार कॉमेडी पंच के लिए पहचाना जाता है. वह नेटफ्लिक्स वेब सीरीज मिसमैच्ड में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वह जुग जुग जियो और नीयत जैसी फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं.
4. कुशा कपिला (Kusha Kapila): कुशा कपिला का उन्हीं के नाम से यूट्यूब चैनल है. वह नेटफ्लिक्स वेब सीरीज 'मसाबा मसाबा' में भी नजर आ चुकी हैं. 'कॉमिकस्तान सीजन 3 ' में वह बतौर जज नजर आईं. यही नहीं कुशा कपिला कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी है.
5. कैरीमिनाती (CarryMinati): कैरीमिनाती का नाम अजय नागर है. उनके तीन यूट्यूब चैनल है और जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनकी वेब सीरीज 'मी, बॉस ऐंड लॉकडाउन' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. वह अजय देवगन की फिल्म 'रनवे 34' में भी काम कर चुके हैं.
6. हर्ष बेनिवाल (Harsh Beniwal): हर्ष बेनिवाली कॉमेडी और स्पूफ वीडियो बनाते हैं और उनका चैनल उन्हीं के नाम से हैं. यूट्यूबर 'कैम्पस डायरीज' वेब सीरीज में काम कर चुके हैं और इस वेब सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है.
7. आशीष चंचलानी (Ashish Chanchalani): आशीष चंचलानी अपनी कॉमेडी और पंच लाइन के जरिये यूट्यूबर और सोशल मीडिया पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं. आशीष की 2017 में वेब सीरीज 'क्लास ऑफ 2017' आल्ट बालाजी पर रिलीज हुई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं