विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2023

आ गई भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट, देखें पठान के साथ किन फिल्मों ने बनाई जगह

आप जानते हैं भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्मों में कौन-कौन सी मूवी शामिल हैं. आइए एक नजर डालते हैं इन फिल्मों की लिस्ट पर.

आ गई भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट, देखें पठान के साथ किन फिल्मों ने बनाई जगह
भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्में
नई दिल्ली:

भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में आप जानते हैं. अगर नहीं तो चलिए हम आपको बता देते हैं. यह फेहरिस्त बहुत ही मजेदार है. इस फेहरिस्त में बॉलीवुड की दो फिल्में हैं जबकि तीन साउथ की फिल्मों ने जगह बनाई है. जी हां, बॉलीवुड से आमिर खान की दंगल और शाहरुख खान की पठान फिल्मों के नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. जबकि अन्य फिल्मों की बात करें तो इनमें बाहुबली 2, आरआरआर और केजीएफ चैप्टर 2 शामिल हैं. यही नहीं, इन फिल्मों के कमाई के आंकड़े भी काफी चौंकाने वाले हैं.

टी2बीलाइव डॉट कॉम के मुताबिक, दंगल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 1958 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि बाहुबली ने 1810 करोड़ रुपये की जबकि आरआरआर फिल्म की कमाई 1236.50 करोड़ रुपये पहुंच गई है. वहीं केजीएफ चैप्टर 2 की कमाई 1233 करोड़ रुपये रही है जबकि पठान ने 1048 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमाए हैं. इस तरह उन सभी फिल्मों की शानदार कमाई रही है. 

यही नहीं, टी2बीलाइव डॉट कॉम के मुताबिक कमाई के मामले में ताजा आंकड़ों में आरआरआर फिल्म ने केजीएफ चैप्टर 2 को पछाड़ा है. इसने बताया है कि आरआरआर मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1152.40 करोड़ रुपये था. लेकिन जापाना कलेक्शन में फिल्म ने 81.60 करोड़ रुपये की कमाई की है और रिरिलीज से 2.50 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह फिल्म ने 1236.50 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि केजीएफ की कुल कमाई 1233 करोड़ रुपये ही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राज शांडिल्य- विमल लाहोटी की 'कथावाचक फिल्म्स' का लालबागचा राजा में लॉन्च, 11 अक्टूबर को रिलीज होगी ये पहली फिल्म
आ गई भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट, देखें पठान के साथ किन फिल्मों ने बनाई जगह