Netflix Top 10 Web Series And Films: बिंज वॉच करने वाले लोगों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है. खासकर वीकेंड पर वह कोई भी फिल्म या वेब सीरीज लेकर बैठ जाते हैं और पूरे दिन उसका लुत्फ उठाते हैं. अब जब गुड फ्राइडे से संडे तक की छुट्टी आपको मिल गई है, तो क्यों ना नेटफ्लिक्स पर बिंज वॉच करते हुए इन छुट्टियों को बिताया जाए. अगर आप नेटफ्लिक्स पर मौजूद टॉप 10 वेब सीरीज और फिल्मों की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट.
नेटफ्लिक्स ने शेयर की अपनी वीकली लिस्ट
नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी वीकली टॉप 10 फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट शेयर की है, जिसमें कई बेहतरीन फिल्म और वेब सीरीज को जगह दी गई है. अगर आपने अब तक इन फिल्मों को नहीं देखा तो जरूर देख लें-
नेटफ्लिक्स की टॉप 10 इंडियन फिल्में
नेटफ्लिक्स की इस लिस्ट में जिन टॉप-10 इंडियन फिल्मों को जगह दी गई है उसमें पहले नंबर पर चोर निकल कर भागा है. इसके बाद मर्डर मिस्ट्री-2 को जगह मिली है. तीसरे नंबर पर सर का हिंदी पार्ट, चौथे नंबर पर एमिगोस, पांचवे नंबर पर फराज, छठे नंबर पर क्राइसिस, सातवें नंबर पर सर का तेलुगू वर्जन, 8 नंबर पर कुत्ते, नवे नंबर पर वाथी और दसवें नंबर पर आरआरआर का हिंदी वर्जन है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर किसी भी समय देख सकते हैं.
नेटफ्लिक्स टॉप 10 वेब सीरीज
नेटफ्लिक्स की कई शानदार सीरीज को टॉप 10 वेब सीरीज में जगह मिली है, इसमें पहले नंबर पर द नाइट एजेंट, दूसरे नंबर पर राणा नायडू, तीसरे नंबर पर वेनसडे, चौथे नंबर पर द ग्लोरी, पांचवे नंबर पर शैडो एंड बोन सीजन-2, छठे नंबर पर ट्रू ब्यूटी, सातवें नंबर पर खाकी द बिहार चैप्टर शामिल है. वहीं आठवें, नौवें और दसवें नंबर पर मनी हीस्ट पार्ट वन, नवे नंबर पर सेक्स लाइफ सीजन वन और दसवें नंबर पर सेक्स लाइफ सीजन 2 को जगह मिली है. इन वेब सीरीज को आप बिंज वॉच कर सकते हैं.
प्रियंका चोपड़ा और बेटी मालती मैरी ने सिद्धिविनायक मंदिर में की पूजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं