
साल 2025 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए शानदार रहा है. कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करके सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. ये साल आधा निकल चुका है और इसमें कई फिल्में रिलीज हुई हैं. इन फिल्मों ने इंडिया ही नहीं बल्कि दुनियाभर में शानदार कमाई की है. आपको आज इस साल अब तक रिलीज हुई उन 10 फिल्मों के बारे में बताते हैं जिन्होंने इंडिया में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. ऑरमैक्स मीडिया की इंडिया बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट की लिस्ट में बॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्में भी शामिल हैं. जिन्होंने जबरदस्त कमाई से हर किसी को चौंकाकर रख दिया था. इन फिल्मों की लिस्ट को घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आधार पर तैयार किया गया है.
छावा है टॉप पर
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है विक्की कौशल की छावा का. छावा को लोगों ने खूब पसंद किया है. ये फिल्म लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी रही थी. ये इस साल की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 693 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे नंबर पर दग्गुबाती वेंकेटश की फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 222 करोड़ की ग्रॉस कमाई की है. तीसरे नंबर पर अजय देवगन की रेड 2 है. रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई की है.
ये फिल्में भी हैं टॉप 10 में
चौथे नंबर पर गुड बैड अगली फिल्म है जिसने 183 करोड़ का कलेक्शन किया था. पांचवें नंबर पर राम चरण और कियारा आडवाणी की गेम चेंजर है जिसने 153 करोड़ कमाए थे. मोहनलाल की थुडरुम को भी काफी पसंद किया गया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 141 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस लिस्ट में अक्षय कुमार की स्काई फोर्स भी शामिल है. स्काई फोर्स सातवें नंबर पर है और इसने 130 करोड़ कमाए थे.
आखिरी में सिकंदर
टॉप 10 की लिस्ट में मोहनलाल की दो फिल्मों ने जगह बनाई है. थुडरुम के बाद आठवें नंबर पर उनकी एल2 एम्पुरान है. जिसने 126 करोड़ का कलेक्शन किया था. नौवे नंबर पर ड्रैगन है जिनसे 122 करोड़ कमाए और दसवें नंबर पर सलमान खान की सिकंदर 121 करोड़ के साथ पहुंची है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं