विज्ञापन

Top 10 Best Shows 2024: इस साल इन 10 वेब सीरीज का ओटीटी पर रहा बोलबाला, पांचवे नंबर वाली को बार-बार देखने का करेगा मन

इंडिया से ज्यादा विदेश के टीवी शोज खूब पॉपुलर हैं. रेटिंग के मामले में ये सबसे ऊपर रहते हैं. आपको आईएमडीबी के पॉपुलर शोज के बारे में बताते हैं.

Top 10 Best Shows 2024: इस साल इन 10 वेब सीरीज का ओटीटी पर रहा बोलबाला, पांचवे नंबर वाली को बार-बार देखने का करेगा मन
IMDB पर इन टीवी शोज को मिली टॉप रेटिंग, 2024 के हैं ये बेस्ट शोज
नई दिल्ली:

आईएमडीबी पर फिल्मों और टीवी शोज की रेटिंग आती है. जिसे देखने के बाद भी कई लोग इन्हें देखना शुरू करते हैं. साल 2024 के कई पॉपुलर शोज हैं जिन्हें खूब देखा गया है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ शोज की लिस्ट बताने जा रहे हैं जिन्हें आप देख सकते हो. इन शोज को देखकर आपको काफी मजा आने वाला है. लंबे समय से रेटिंग के मामले में ये शो लिस्ट में ऊपर बने हुए हैं.
 

नंबर वन पर है ट्रू डिटेक्टिव
ट्रू डिटेक्टिव लंबे समय से नंबर वन पर अपनी जगह बनाए बैठा है. इस शो के चार सीजन आ चुके हैं और ये आपको ऐसे बांध लेता है कि आप कुछ और देखने में ध्यान ही नहीं लगाते हैं. इस शो को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर द बॉयज है. इस शो के भी चार सीजन आ चुके हैं. ये स्टोरी एक अमेरिकी सुपरहीरो की है. इसे भी आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

तीसरे नंबर पर है ये सीरीज
तीसरे नंबर पर द पेंगुइन और चौथे नंबर पर फॉलआउट और पांचवें नंबर पर हाउस ऑफ द ड्रैगन है. ये तीनों ही सीरीज बहुत शानदार हैं. इनके कई सीजन आ चुके हैं और हर सीजन को उतना ही पसंद किया गया है जितना पहले को किया गया था. इन सभी शोज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

आठवें नंबर पर है ये सीरीज
इस लिस्ट में छठे नंबर पर शॉगन, सातवें नंबर पर ब्रिजर्टन और आठवें नंबर पर द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर है. इसके दो सीजन आए थे. साल 2022 में जब इसका दूसरा सीजन आया तो लोग इसके दीवाने हो गए थे. लोग अभी भी इसके दोनों सीजन रिपीट मोड पर देखते हैं. नौवें नंबर पर द जेंटलमैन और दसवें नंबर पर 3 बॉडी प्रॉब्लम है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com