
यशराज बैनर की सबसे हिट हीरोइन हैं कैटरीना कैफ.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यशराज बैनर के लिए Lucky हैं कैटरीना कैफ, दी 6 हिट फिल्में
YRF के साथ सलमान ने दी 3 सुपरहिट फिल्में
रिकॉर्ड्स के मामले में सलमान से आगे निकलीं कैटरीना
Tiger Zinda Hai Box Office Collection Day 17: थमने को तैयार नहीं 'टाइगर' की रफ्तार, तीसरे वीकएंड कर डाला यह कारनामा
500 करोड़ के क्लब में शामिल होने को तैयार Tiger Zinda Hai, नहीं तोड़ पाई इन फिल्मों का रिकॉर्ड
यशराज बैनर की टॉप-5 फिल्मों में से चार फिल्मों की हीरोइन कैटरीना कैफ हैं. कहना गलत नहीं होगा कि कैटरीना कैफ यश राज बैनर के लिए बेहद लकी रही हैं. इस मामले में कैटरीना ने सलमान खान को भी पीछे छोड़ दिया है, क्योंकि टॉप-5 में से 3 फिल्मों में सलमान ने काम किया है.
इस गैंगस्टर ने सलमान खान को खुलेआम दी मारने की धमकी, कहा- 'जान से मार दूंगा'
#TigerZindaHai is Yash Raj’s HIGHEST GROSSER so far... Overtakes #Sultan [now at No 2], #Dhoom3 [now at No 3], #EkThaTiger [now at No 4] and #JabTakHaiJaan [now at No 5]… India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 6, 2018
Yash Raj - Salman combo score a hat-trick: #EkThaTiger, #Sultan, #TigerZindaHai... Yash Raj - Katrina have a fab track record together - 6 Hits: #NewYork, #MereBrotherKiDulhan, #EkThaTiger, #JabTakHaiJaan, #Dhoom3, #TZH... Coming up: #ThugsOfHindostan.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 7, 2018
तरण आदर्श के मुताबिक, 'एक था टाइगर (2012)', 'सुल्तान(2016)' और 'टाइगर जिंदा है(2017)' सलमान खान और यशराज बैनर के कॉम्बिनेशन की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में हैं. वहीं, कैटरीना ने इस बैनर के साथ 6 हिट फिल्में दी है. न्यूयॉर्क (2009), मेरे ब्रदर की दुल्हन (2011), एक था टाइगर (2012), जब तक है जान (2012), धूम 3 (2013), टाइगर जिंदा है (2017) जैसी सुपरहिट फिल्मों के बाद कैटरीना जल्द ही 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में नजर आएंगी. आमिर खान और अमिताभ बच्चन स्टारर 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' इस साल 7 नवंबर को रिलीज होगी.
बता दें, 'टाइगर जिंदा है' ने शुरुआती 2 दिनों में 50 करोड़, 3 दिन में 100 करोड़, चार दिन में 150 करोड़, 7 दिन में 200 करोड़, 10 दिनों में 250 करोड़ और 16वें दिन 300 करोड़ रु. का आंकड़ा पार किया. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है. 'एक था टाइगर' का कुल बजट 75 करोड़ रु. था. वहीं सलमान खान की फीस को छोड़कर 'टाइगर जिंदा है' का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं