
24 दिनों में 325 करोड़ रु. कमा चुकी 'टाइगर जिंदा है'
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रिलीज के चौथे वीकएंड 'टाइगर जिंदा है' ने बटोरे 6.75 करोड़ रु.
'कालाकांडी' ने पहले वीकएंड में कमाए 2.90 करोड़ रु
3 दिन में 4 करोड़ कमा पाई 'मुक्काबाज'
Tiger Zinda Hai को टक्कर देने उतरीं ये तीन फिल्में, बॉक्सऑफिस पर रहीं फिसड्डी
सैफ अली खान स्टारर डार्क कॉमेडी फिल्म 'कालाकांडी' बॉक्सऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई हैं. पहले वीकएंड फिल्म ने सिर्फ 2.90 करोड़ रु. कमाए है. बॉक्सऑफिस इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 'कालाकांडी' ने शुक्रवार को 1 करोड़, शनिवार को 95 लाख और रविवार को 95 लाख रु. की कमाई की है.
KaalaKaandi Movie Review: फीके सैफ, उलझी कहानी ने मजा किया किरकिरा
अनुराग कश्यप की एक्शन से भरपूर फिल्म 'मुक्काबाज' ने 'कालाकांडी' से बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहले वीकएंड पर 4 करोड़ कमाए है. बॉक्सऑफिस इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी शुक्रवार की कमाई 75 लाख रही थी. वहीं, माउथ पब्लिसिटी का फिल्म को फायदा मिला और शनिवार को इसने 1.50 करोड़ कमाए. जबकि रविवार को 'मुक्काबाज' का कलेक्शन 1.75 करोड़ रु. रहा है.
'कालाकांडी', 'मुक्काबाज' और '1921' में से हॉरर से भरपूर जरीन खान और करण कुंद्रा स्टारर '1921' ने ठीक-ठाक कमाई की है. बॉक्सऑफिस इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पहले वीकएंड फिल्म ने 6.25 करोड़ कमाए. शुक्रवार को '1921' ने 1.50 करोड़, शनिवार को 2.25 करोड़ और रविवार को 2.50 करोड़ रु. का कलेक्शन किया है.
VIDEO:'कालाकांडी' की टीम से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं