24 दिनों में 450 करोड़ रु. का कलेक्शन कर चुकी 'Tiger Zinda Hai'
नई दिल्ली:
सलमान खान स्टारर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' को रिलीज हुए 24 दिन बीत चुके हैं. बॉक्सऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही फिल्म ने एक और कारनामा कर दिखाया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 24 दिनों में 450 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है. बॉक्सऑफिस पर टाइगर को टक्कर देने इस हफ्ते तीन फिल्में 'कालाकांडी', '1921' और 'मुक्काबाज' रिलीज हुई. लेकिन ये तीनों फिल्मों ने टाइगर के आगे घुटने टेक दिए. 'टाइगर जिंदा है' सलमान खान की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है. इसने 'सुल्तान' और 'बजरंगी भाईजान' की कमाई का रिकॉर्ड भी तोड़ा है.
Bigg Boss 11 से सलमान खान ने कमा लिए इतने करोड़, जिसे जान भूल जाएंगे Tiger Zinda Hai की कमाई
Tiger Zinda Hai के आगे फिसड्डी साबित हुईं ये 3 फिल्में, 3 दिन में ही टेक दिए घुटने
Tiger Zinda Hai बनी देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म, नहीं तोड़ पाई इनका रिकॉर्ड
बता दें, 'टाइगर जिंदा है' ने शुरुआती 2 दिनों में 50 करोड़, 3 दिन में 100 करोड़, चार दिन में 150 करोड़, 7 दिन में 200 करोड़, 10 दिनों में 250 करोड़ और 16वें दिन 300 करोड़ रु. का आंकड़ा पार किया. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है. 'एक था टाइगर' का कुल बजट 75 करोड़ रु. था. वहीं सलमान खान की फीस को छोड़कर 'टाइगर जिंदा है' का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है.
VIDEO: 'टाइगर जिंदा है' की टीम से खास बातचीत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Bigg Boss 11 से सलमान खान ने कमा लिए इतने करोड़, जिसे जान भूल जाएंगे Tiger Zinda Hai की कमाई
तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने देशभर में 325.71 करोड़ कमा लिए है. रिलीज के पहले हफ्ते फिल्म ने 206.04 करोड़, दूसरे हफ्ते 85.51 करोड़ और तीसरे हफ्ते 27.31 करोड़ रु. का कलेक्शन किया है. जबकि चौथे वीकएंड टाइगर ने 6.85 करोड़ रु. कमाए है.TigerZindaHai remained STRONG, despite stiff opposition posed by new films... [Week 4] Fri 1.46 cr, Sat 2.12 cr, Sun 3.27 cr. Total: ₹ 325.71 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 15, 2018
Week 1: ₹ 206.04 cr
Week 2: ₹ 85.51 cr
Week 3: ₹ 27.31 cr
Weekend 4: ₹ 6.85 cr
Total: ₹ 325.71 cr
India biz. #TZH
BLOCKBUSTER.
Tiger Zinda Hai के आगे फिसड्डी साबित हुईं ये 3 फिल्में, 3 दिन में ही टेक दिए घुटने
इंडिया के साथ फिल्म विदेश में भी उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. चौथे वीकएंड तक फिल्म की ओवरसीज कमाई 124.56 करोड़ रही है.#TigerZindaHai - OVERSEAS - Total after Weekend 4: $ 19.61 mn [₹ 124.56 cr]...
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 15, 2018
USA-Canada: $ 5.796 mn
UAE-GCC: $ 6.794 mn
UK: $ 2.279 mn
RoW: $ 4.741 mn
Few cinemas yet to report. #TZH
Tiger Zinda Hai बनी देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म, नहीं तोड़ पाई इनका रिकॉर्ड
बता दें, 'टाइगर जिंदा है' ने शुरुआती 2 दिनों में 50 करोड़, 3 दिन में 100 करोड़, चार दिन में 150 करोड़, 7 दिन में 200 करोड़, 10 दिनों में 250 करोड़ और 16वें दिन 300 करोड़ रु. का आंकड़ा पार किया. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2012 में आई 'एक था टाइगर' की सीक्वल है. 'एक था टाइगर' का कुल बजट 75 करोड़ रु. था. वहीं सलमान खान की फीस को छोड़कर 'टाइगर जिंदा है' का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपए है.
VIDEO: 'टाइगर जिंदा है' की टीम से खास बातचीत
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं