विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2019

'WAR' में ऋतिक और टाइगर की फाइट देख मायूस हुई ये नन्हीं फैन, तो एक्टर बोले- मैं तुमसे मिलना चाहता हूं...

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने हाल ही में अपने नन्हीं फैन से मिलने की इच्छा जताई है, उन्होंने ट्वीट करके ये बात कही है.

'WAR' में ऋतिक और टाइगर की फाइट देख मायूस हुई ये नन्हीं फैन, तो एक्टर बोले- मैं तुमसे मिलना चाहता हूं...
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का ट्वीट हुआ वायरल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टाइगर श्रॉफ अपने नन्हीं फैन से मिलना चाहते हैं
ट्वीट कर जताई इच्छा
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ट्वीट
नई दिल्ली:

अपनी पहली ही फिल्म 'हीरोपंती (Heropanti)' से फैन्स के दिलों पर राज करने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ अब फिल्म 'वॉर' में अपना जबरदस्त एक्शन दिखा रहे हैं. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर (War)' 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों सिनेमाहॉल के बाहर की भारी भीड़ मौजूद थी. फिल्म में ऋतिक (Hrithik Roshan) और टाइगर (Tiger Shroff) के जबरदस्त एक्शन, स्टंट और फाइट सीक्वेंस थे, जिन्हें देख हर कोई दांतों तले ऊंगली दबा ले. टाइगर श्रॉफ की फिल्म देखने उनकी एक चार साल की छोटी फैन भी पहुंची.

गोविंद नामदेव ने एनडीटीवी से की खास बातचीत, किया यह चौंकाने वाला खुलासा

फिल्म में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के लड़ाई सीक्वेंस को देख उनकी चार साल की छोटी फैन दुखी हो गई. जिस पर उसके पिता ने टाइगर को टैग करते हुए एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'फिल्म 'वॉर (War)' देखी टाइगर श्रॉफ की बहुत-बहुत-बहुत बड़ी फैन के साथ, मेरी चार साल की बेटी नव्या. वो आपको ऋतिक के साथ लड़ते देखकर काफी दुखी हो गई थी. टाइगर आप उसके जिमनास्टिक करने के प्रेरणास्रोत हैं. वह मेरे पीछे बहुत दिनों से पड़ी है कि वो आपसे मिलना चाहती है. लेकिन आपका एक 'हाय' उसको बहुत खुश कर सकता है.' 

ऋतिक रोशन की 'WAR' को लगा बड़ा झटका, TamilRockers ने ऑनलाइन लीक की फिल्म

हिमांशु चौहान के इस ट्वीट को एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने रिट्वीट करते हुए लिखा, 'हाय नव्या, दुखी मत हो, मैं ठीक हूं. मैं भी बहुत जल्दी इससे मिलना चाहता हूं सर.' टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के इस ट्वीट पर लोग खूब रिएक्ट कर रहे हैं. बता दें टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की फिल्म 'वॉर' ने केवल चार दिनों में ही 123 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर डाली है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: