विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2017

‘बागी-2’ के लिए अपने बालों के साथ कुछ ऐसा कर सकते हैं टाइगर श्रॉफ!

टाइगर श्रॉफ की ‘मुन्ना माइकेल’ और ‘अ फ्लाइंग जट’ फ्लॉप रही. लेकिन ‘बागी-2’ के लिए वे हर कुर्बानी देने को तैयार हैं...

‘बागी-2’ के लिए अपने बालों के साथ कुछ ऐसा कर सकते हैं टाइगर श्रॉफ!
टाइगर श्रॉफ
नई दिल्ली: टाइगर श्रॉफ ने जब बॉलीवुड में एंट्री मारी थी तो वे अपने एक्शन और डांस के साथ ही अपने बालों की वजह से भी युवाओं में खासे लोकप्रिय हुए थे. लेकिन अब वे अपने बालों को गुडबाय कहने जा रहे हैं. अगर फिल्म से जुड़ी खबरों पर यकीन किया जाए तो टाइगर श्रॉफ 'बागी-2' में अपने शानदार और लंबे बालों के बिना नजर आ सकते हैं. वे इन्हें छोटे करा सकते हैं या फिर गंजे हो सकते हैं. उनके नए लुक को अभी तक ओपन नहीं किया गया है. 'बागी-2' की शूटिंग आज पुणे में शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ेंः 'ये रिश्‍ता क्‍या कहलाता है' के ये एक्‍टर रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट
 
tiger

 

यह भी पढ़ेंः पीएम नरेंद्र मोदी का बचपन देखने के लिए हो जाएं तैयार, गुजराती में बन रही है फिल्म

फिल्म का पहला पोस्टर मई में रिलीज हुआ था, और इसमें टाइगर के एक्शन की काफी चर्चा भी हुई थी. फिल्म का पोस्टर देखकर ही अंदाजा लग गया था ‘बागी-2’ में टाइगर श्रॉफ का धुआंधार एक्शन होगा. ‘बागी-2’ में दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ से इश्क लड़ाती नजर आएंगी जबकि प्रतीक बब्बर और अरमान कोहली भी फिल्म में दिखेंगे. फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और ‘बागी-2’ को अहमद खान ने डायरेक्ट किया है.

यह भी पढ़ेंः टीआरपी की रेस में KBC-9 अव्वल, टॉप फाइव में रियलिटी शो का जलवा

‘बागी-2’ 27 अप्रैल, 2018 को रिलीज होगी. टाइगर श्रॉफ के लिए ‘बागी-2’ काफी मायने रखती है क्योंकि उनकी पिछली दोनों फिल्में ‘अ फ्लाइंग जट’ और ‘मुन्ना माइकेल’ दोनों ही फ्लॉप रही थीं.

 


(इनपुटः IANS)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com