विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2020

Tiger Shroff ने लगाई 10 फीट ऊंची छलांग, Video पोस्ट कर बोले- लगता है अब छत ऊंचा करने का समय...

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टाइगर 10 फीट ऊंची छलांग लगाते नजर आ रहे हैं.

Tiger Shroff ने लगाई 10 फीट ऊंची छलांग, Video पोस्ट कर बोले- लगता है अब छत ऊंचा करने का समय...
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने एक्शन और स्टंट को लेकर इंडस्ट्री में बेहद ही कम समय में 'एक्शन हीरो' का खिताब हासिल कर लिया है. टाइगर के स्टंट देखकर हर कोई उनसे प्रेरणा लेता है. हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. दरअसल, इस वीडियो में टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff Video) 10 फिट ऊंची छलांग लगाकर बैट को अपने पैर से गिराते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक्टर के इस स्टंट को देखकर फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.


टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन भी काफी मजेदार लिखा है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "10 फीट, मुझे लगता है कि अब छत को ऊंचा करवाने का वक्त आ गया है." टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff Video) के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 


वहीं, टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म 'गणपत' का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था. चर्चा है कि फिल्म में वह नुपूर सैनन और नोरा फतेही के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म में टाइगर बॉक्सर के दमदार रोल में नजर आने वाले हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो 'गणपत' के अलावा टाइगर की आने वाली फिल्म 'हीरोपंती 2' और 'बागी 4' है, जिसकी शूटिंग शुरू होने वाली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com