
जिम में एक्सरसाइज करते हुए दिखे टाइगर श्रॉफ
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
टाइगर श्रॉफ का नया वीडियो
जिम में एक्सरसाइज करते दिखे
वीडियो हो रहा है वायरल
पैरा-एथलीटों से मिले शाहरुख खान, बोले इनसे सीखा अधूरेपन को साहस के साथ जीना...
टाइगर श्रॉफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में एक्सरसाइज करते हुए दिख रहे हैं. उनका बैक देखकर कोई भी नहीं कह सकता कि 'हीरोपंती' से डेब्यू करने वाले टाइगर का ये वीडियो है. इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'बागी 2' में शानदार एक्शन देखने को मिला था. इस फिल्म को लोगों ने खूब सराहा. फिलहाल अब उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार है. टाइगर ने इस वीडियो के साथ लिखा, 'बैक, ऋतिक वर्सेज टाइगर'
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का ट्विटर पर बना मजाक, आमिर खान को बताया 'गरीबों का जैक स्पैरो'; पढ़ें 12 Reactions
बता दें, टाइगर अभी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग खत्म करने में लगे हुए हैं, क्योंकि यह फिल्म इसी साल के अंत में रिलीज होगी. फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में उनके साथ अनन्या पांडेय और तारा सुतारिया नजर आएंगी. टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में कदम रखने से पहले एक्शन और डांस में खुद को माहिर बनाने में खूब पसीना बहाया था, और इस वीडियो में वे काफी मेहनत करते नजर आ रहे हैं.
वैसे भी टाइगर श्रॉफ 'रैम्बो' के रीमेक में भी नजर आएंगे. फिल्म में वे रैम्बो का किरदार निभाएंगे. उनकी इस फिल्म का बहुत ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. 'रैम्बो' हॉलीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन की हिट सीरीज है, जिसमें वे उनके एक्शन देखने वाले होते हैं.
पैरा-एथलीटों से मिले शाहरुख खान, बोले इनसे सीखा अधूरेपन को साहस के साथ जीना...
अब टाइगर श्रॉफ से भी इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीदे हैं. हाल ही में ऋतिक रोशन के साथ उन्होंने एक फिल्म साइन की है, जिसका टाइटल अभी फिक्स नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही शूटिंग शुरू हो सकती है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं