टाइगर और दिशा पहली बार इस फिल्म में नजर आएंगे.
नई दिल्ली:
एक्टर टाइगर श्रॉफ को उनकी फिटनेस और उनके डांस के लिए इंडस्ट्री में जाना जाता है, लेकिन अगर हम आपको बताएं कि फिटनेस फ्रीक टाइगर श्रॉफ मोटे हो रहे हैं...? जी हां, यह सच है. टाइगर श्रॉफ ने अपना 5 किलो वजन बढ़ाया है, लेकिन वह मोटे एक्सारसाइज छोड़ने की वजह से नहीं बल्कि अपनी फिल्म के लिए हो रहे हैं. दरअसल 'बागी' फ्रेंचाइजी के सीक्वल की तैयारी कर रहे टाइगर ने 'बागी 2' में अपने रोल के लिए 5 किलो वजन बढ़ाया है. टाइगर ने शुक्रवार को स्केचर्स प्रफरेमेंस गोरन 5 शू रेंज के लॉन्च के अवसर पर कहा, 'यह फिल्म मेरे लिए चुनौतीपूर्ण है. मैं इसके लिए अब तक 5 किलो वजन बढ़ा चुका हूं. 'बागी' का पहला भाग हिट होने के बाद लोगों को इस फिल्म से भी काफी उम्मीदें हैं. हमने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है.' टाइगर ने कहा कि फिल्म का दूसरा शेड्यूल शनिवार से शुरू हो रहा है.
यह भी पढ़ें: स्वीमिंग पूल में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी साथ-साथ... और आई यह खबर
'हीरोपंति' के अभिनेता ने कहा, "हमने कुछ दिनों पहले फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया और अब हम अपना दूसरा शेड्यूल शुरू करेंगे.' जूतों के संग्रह के बारे में टाइगर ने कहा, 'अगर कोई एथलिट है या आपको दौड़ना पसंद है तो ये जूते इसके लिए सबसे अच्छे हैं.'
यह भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की लंच डेट में यह कौन है साथ में...?
'बागी' का निर्देशन साबिर खान ने किया था, जिसका सीक्वेल 'बागी 2' है. साल 2016 में आई 'बागी' में टाइगर के एक्शन सीन्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 'बागी' में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थीं. उस फिल्म में टाइगर के साथ ही श्रद्धा को भी एक्शन करते हुए देखा गया था. वहीं 'बागी 2' में टाइगर के साथ पहली बार उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी नजर आने वाली हैं. यानी अब फैन्स को उम्मीद है कि इस फिल्म में भी टाइगर के साथ ही दिशा भी जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगी. यह फिल्म अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज होगी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
VIDEO: फिल्म रिव्यू : बाप और बेटे का खूबसूरत रिश्ता दिखाती है फिल्म 'शेफ'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
यह भी पढ़ें: स्वीमिंग पूल में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी साथ-साथ... और आई यह खबर
And its a wrap schedule 1! #baaghi2 #sajidnadiadwala @DishPatani @khan_ahmedasas @NGEMovies @WardaNadiadwala pic.twitter.com/qeW4zvEedA
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) September 26, 2017
'हीरोपंति' के अभिनेता ने कहा, "हमने कुछ दिनों पहले फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया और अब हम अपना दूसरा शेड्यूल शुरू करेंगे.' जूतों के संग्रह के बारे में टाइगर ने कहा, 'अगर कोई एथलिट है या आपको दौड़ना पसंद है तो ये जूते इसके लिए सबसे अच्छे हैं.'
#BAAGHI2 pic.twitter.com/vXDcDI7Gp9
— Tiger Shroff (@iTIGERSHROFF) October 5, 2017
यह भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी की लंच डेट में यह कौन है साथ में...?
'बागी' का निर्देशन साबिर खान ने किया था, जिसका सीक्वेल 'बागी 2' है. साल 2016 में आई 'बागी' में टाइगर के एक्शन सीन्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. 'बागी' में टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आई थीं. उस फिल्म में टाइगर के साथ ही श्रद्धा को भी एक्शन करते हुए देखा गया था. वहीं 'बागी 2' में टाइगर के साथ पहली बार उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी नजर आने वाली हैं. यानी अब फैन्स को उम्मीद है कि इस फिल्म में भी टाइगर के साथ ही दिशा भी जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगी. यह फिल्म अगले साल 27 अप्रैल को रिलीज होगी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
VIDEO: फिल्म रिव्यू : बाप और बेटे का खूबसूरत रिश्ता दिखाती है फिल्म 'शेफ'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं