विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2021

जबरदस्त एक्शन करते दिखे टाइगर श्रॉफ, 'गणपत' को लेकर दी ये जानकारी- देखें Video

टाइगर श्रॉफ वीडियो में दुश्मनों को जबरदस्त अंदाज में धूल चटाते नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो फिल्म 'गणपत' से जुड़ा हुआ है.

जबरदस्त एक्शन करते दिखे टाइगर श्रॉफ, 'गणपत' को लेकर दी ये जानकारी- देखें Video
टाइगर श्रॉफ ने पोस्ट किया वीडियो
नई दिल्ली:

अपने शानदार डांस और एक्शन फिल्मों के लिए फेमस एक्टर टाइगर श्रॉफ अब एक और एक्शन मूवी में नजर आएंगे. उनकी आने वाली फिल्म 'गणपत' अगले महीने रिलीज होने जा रही है. फिल्म को लेकर टाइगर बेहद एक्साइटेड हैं, उन्होंने फिल्म का नया ट्रेलर दर्शकों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किया है. इसमें टाइगर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. टाइगर की ये फिल्म दिसंबर महीने में 23 तारीख को रिलीज होने जा रही है. 


टाइगर श्रॉफ ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी फैंस के साथ साझा की. टाइगर ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'भगवान और जनता, अपन आज दोनों के आशीर्वाद से शुरू कर रहा है गणपत का यूके शेड्यूल'. इस वीडियो को देख समझा जा सकता है कि इस फिल्म में टाइगर को जबरदस्त एक्शन करते हुए देखा जाएगा. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने बेटे को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए लिखा है, 'गॉड ब्लेस'. वहीं इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक्टर विवान भटेना ने लिखा, 'ए गनपत चल एक्शन ला'.

जैकी भगनानी, टाइगर की अपकमिंग फिल्म 'गणपत' को प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म की बड़ी ही खास बात ये हैं कि फिल्म को रिलीज करने से पहले ही मेकर्स ने ये क्लीयर कर दिया है कि ये फिल्म कई पार्ट्स में बन रही है. फिल्म के ट्रेलर में भी लिखा है गणपत पार्ट 1. टाइगर इस फिल्म के प्रमोशन के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने यहीं इस बात की भी जानकारी दी कि वे फिल्म का यूके शेड्यूल शुरू कर रहे हैं. 

देखें वीडियो: Sooryavanshi Review: मसाला एंटरटेनर है अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Tiger Shroff, Film Ganpath, टाइगर श्रॉफ, Tiger Shroff Action Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com