Tiger 3 Opening Day Collection: दिवाली 2023 शानदार होने वाली है क्योंकि इन दिन भाईजान यानी सलमान खान की टाइगर 3 रिलीज होने वाली है, जिसमें कटरीना कैफ और इमरान हाशमी नजर आने वाले हैं. जबकि शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का कैमियो होने की खबरें हैं. वहीं एडवांस बुकिंग के मामले में भी सोशल मीडिया पर टाइगर 3 की ही चर्चा सुनने को मिल रही है. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर केआरके यानी कमाल आर खान ने टाइगर 3 के पहले दिन की ओपनिंग कितनी होगी? इसका खुलासा कर दिया है.
टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग | Tiger 3 Advance Booking
कमाल आर खान ने अपने एक्स अकाउंट यानी ट्विटर पर एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा, Tiger3 की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट! अब तक, पीवीआर+आईनॉक्स सिनेपोलिस ने पहले दिन के लिए लगभग 1,25000 टिकट बेचे हैं, जो वाकई बहुत बुरा है. पहले दिन फिल्म 30 करोड़ का बिजनेस कर सकती है!
Advance booking report of #Tiger3!
— KRK (@kamaalrkhan) November 9, 2023
Till now, PVR+Inox+ Cinepolis have sold approx 1,25000 tickets for day1. Which is really bad. Film might do ₹30Cr business on day1!
इस ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, 30 करोड़ बुरी ओपनिंग नहीं है. भाई का दम है अभी. यहां तो फिल्मों को 3600 रुपए का बिजनेस नहीं कर पा रही है. दूसरे यूजर ने लिखा, बेकार बुकिंग. तीसरे यूजर ने लिखा, आप सही कह रहे हैं मैं सोच रहा हूं फिल्म देखने कौन जाएगा. चौथे यूजर ने लिखा, सुपर हिट लोडिंग...
बता दें, सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 का बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है. वहीं फिल्म के 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि भाईजान की फिल्म कितना कमा पाती है यह देखना दिलचस्प होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं