Tiger 3 Box Office Collection Day 21: सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी, जिसने वीकडेज में ही इतनी कमाई कर ली थी कि 100 करोड़ क्या 200 करोड़ भी पार कर गई थी. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में यह आंकड़ा अब 400 करोड़ पार हो गया है. हालांकि एनिमल और सैम बहादुर की रिलीज के साथ टाइगर 3 की कमाई में गिरावट जरुर आई है. लेकिन पूरी तरफ खत्म अब तक नहीं हुई है, जो कि एक अच्छी बात है. तो आइए आपको बताते हैं कि टाइगर 3 ने 21वें दिन कितना कलेक्शन किया है.
खबरों के अनुसार, 21वें दिन टाइगर 3 ने 1.15 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद भारत में कलेक्शन 280.19 करोड़ की कमाई सलमान खान की फिल्म की हो गई है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 456.81 करोड़ हो गया है और इंडिया ग्रॉस 336.01 करोड़ हो गया है.
19 दिनों में कलेक्शन की बात करें तो टाइगर 3 ने पहले दिन 44.5 करोड़, दूसरे दिन 59.25 करोड़, तीसरे दिन 44.3 करोड़, चौथे दिन 21.1 करोड़, पांचवे दिन 18.5 करोड़, छठे दिन 13.25 करोड़, सातवें दिन 18.5 करोड़, आठवें दिन 10.5 करोड़, नौंवे दिन 7.35 करोड़, दसवें दिन 6.7 करोड़, 11वें दिन 5.81 करोड़, 12वें दिन 5.12 करोड़, 13वें दिन 3.81 करोड़, 14वें दिन 5.77 करोड़, 15वें दिन 6.75 करोड़ और 16वें दिन 2.8 करोड़, 17वें दिन 2.05 करोड़, 18वें दिन 2 करोड़,19वें दिन 1.85 करोड़ और 20वें दिन 1.20 करोड़ की कमाई भारत में की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं