टाइगर 3 दीवाली पर रिलीज हुई थी, जिसने पहले कुछ दिनों में ताबड़तोड़ कलेक्शन किया था. लेकिन हफ्तेभर बाद वर्ल्डकप का फाइनल होने के चलते सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली थी. इसके बाद कमाई इतनी कम देखने को मिली कि लोग सवाल करने लगे कि टाइगर 3 सनी देओल की गदर 2 का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर पाएगी या नहीं. वहीं अब 1 दिसंबर को एनिमल और सैम बहादुर रिलीज होने को तैयार है, जिसके चलते यह सवाल एक बार फिर उठ गया है.
दरअसल, बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, 18वें दिन टाइगर 3 ने केवल 2 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की है, जिसके बाद भारत में टाइगर 3 का कलेक्शन 278.05 करोड़ हो गया है. वहीं वर्ल्डवाइड सलमान खान स्टारर ने 449.3 कलेक्शन दुनियाभर में और इंडिया ग्रॉस 331.3 करोड़ हआ है.
17 दिनों में कलेक्शन की बात करें तो टाइगर 3 ने पहले दिन 44.5 करोड़, दूसरे दिन 59.25 करोड़, तीसरे दिन 44.3 करोड़, चौथे दिन 21.1 करोड़, पांचवे दिन 18.5 करोड़, छठे दिन 13.25 करोड़, सातवें दिन 18.5 करोड़, आठवें दिन 10.5 करोड़, नौंवे दिन 7.35 करोड़, दसवें दिन 6.7 करोड़, 11वें दिन 5.81 करोड़, 12वें दिन 5.12 करोड़, 13वें दिन 3.81 करोड़, 14वें दिन 5.77 करोड़, 15वें दिन 6.75 करोड़ और 16वें दिन 2.8 करोड़ और 17वें दिन 2.05 करोड़ की कमाई भारत में की थी.
बता दें, 1 दिसंबर को रणबीर कपूर की मचअवेटेड फिल्म एनिमल रिलीज होने वाली है, जो एडवांस बुकिंग के मामले में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. जबकि इस फिल्म से टक्कर लेने विक्की कौशल की सैम बहादुर आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं