विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2018

Thugs of Hindostan: अमिताभ-आमिर का Twitter पर उड़ा मजाक, लिखा- सेरिडॉन की अहमियत समझाती है 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां'

आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ की एक्शन फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है, लेकिन दर्शकों और क्रिटिक्स का प्यार इसे नहीं मिल सका. Twitter पर यूं बन रहा है मजाक.

Thugs of Hindostan: अमिताभ-आमिर का Twitter पर उड़ा मजाक, लिखा- सेरिडॉन की अहमियत समझाती है 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां'
'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' का Twitter पर बना मजाक
नई दिल्ली: 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' दीवाली के मौके पर रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करने में कामयाब रही है. फिल्म ने दो दिनों में 82-84 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ की इस एक्शन फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का प्यार नहीं मिल सका है. 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' को अच्छे रिव्यू नहीं मिले हैं, और लगभग तीन घंटे की फिल्म का Twitter पर जमकर मजाक बन रहा है, और लोग Memes बनाकर फिल्म को लेकर अपना सिर पीट रहे हैं. 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' में पहली बार आमिर खान और अमिताभ बच्चन की जोड़ी नजर आई है, और सबको फिल्म से बहुत उम्मीदें थीं. लेकिन 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' रिलीज होने के बाद से ही उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा था और आखिर में कुछ ऐसा ही हुआ. कुछ लोगों ने तो यहां तक लिख दिया कि यह फिल्म आपको सरिडॉन दवाई की अहमियत समझाती है. आइए जानते हैं कि तरह Twitter पर 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' का मजाक बन रहा है...

Thugs of Hindostan Box Office Collection Day 2: बंपर ओपनिंग के बाद दूसरे दिन गिरा 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' का कलेक्शन, जानें कमाई...
Thugs of Hindostan Box Office Collection Day 1: आमिर-अमिताभ की फिल्म ने कमाए इतने करोड़

'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' को 'धूम 3' के डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में अमिताभ, आमिर और कैटरीना के अलावा फातिमा सना शेख भी हैं. 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' का बजट लगभग 300 करोड़ रु. है. बता दें, 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए 52 करोड़ रु. बटोरे. हालांकि, दूसरे दिन की कमाई में गिरावट देखने को मिली है. खराब क्रिटिक और ऑडियंस के रिव्यू का फिल्म के कलेक्शन पर असर देखने को मिला है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' दूसरे दिन 32-34 करोड़ रुपये बटोरने में कामयाब रही है. फिल्म दो दिनों में 82-84 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाई है.

VIDEO: कहानी में कमजोर, लेकिन एक्शन में दमदार Thugs of Hindostan ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com