विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2024

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ने तीन दिन में ही घरवालों से जुड़वा दिए हाथ, दाने-दाने को किया मोहताज

बिग बॉस ओटीटी 3 में तीन दिन के अंदर ही घर के सदस्यों के होश ठिकाने लगा दिए हैं. बिग बॉस ने ऐसे हालत कर दिए कि कोई हाथ जोड़ रहा है तो कोई गुहार लगा रहा है. जानें क्या है मामला?

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ने तीन दिन में ही घरवालों से जुड़वा दिए हाथ, दाने-दाने को किया मोहताज
बिग बॉस ओटीटी 3 में घरवालों की हालत खराब
नई दिल्ली:

बिग बॉस ने तीन दिन में ही बिग बॉस हाउस के सदस्यों की हालत खस्ता कर दी है. बिग बॉस ओटीटी 3 में घरवालें त्राहि-त्राहि करते फिर रहे हैं. हालात कुछ इस कदर खराब हो चुके हैं कि बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट्स को मोरिंगा का पानी पीकर गुजारा करना पड़ रहा है. बिग बॉस के इन ताजा हालात को लेटेस्ट प्रोमो में देखा जा सकता है जहां घर के सारे लोग बिग बॉस के आगे हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं और खाने के लिए गुहार लगा रहे हैं. लेकिन क्या बिग बॉस से राशन और खाना लेकर इतना आसान है, क्या बिग बॉस हाथ जोड़ने पर घर के सदस्यों को खाना दे देंगे. लेकिन जिस तरह का व्यवहार बिग बॉस ने घर के सदस्यों के साथ दिखाया है, वह देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

बिग बॉस ओटीटी 3 का नया प्रोमो आया है जिसमें देखा जा सा सकता है कि घर का हर सदस्य बिग बॉस से खाना मांग रहा है. यही नहीं, घर के सदस्य मोरिंगा का पानी पीते नजर आ रहे हैं और शिवानी कुमारी उनको चिढ़ाती हुई नजर आ रही हैं. वहीं अरमान मलिक से लेकर दीपक चौरसिया तक सब बिग बॉस से खाने के लिए गुहार लगा रहे हैं. इस तरह खाने को लेकर बिग बॉस के सारे सदस्य एकजुट हो जाते हैं. बिग बॉस इसे देखकर कहते हैं कि वाह क्या यूनिटी है. आप सबको क्या लग रहा था कि एक साथ गुहार लगाएंगे तो हमें जल्दी सुनाई देगा. ये दिखावे वाली यूनिटी दोबारा मत दिखाइएगा. इस तरह बिग बॉस एक बार फिर अपने तेवरों से उनके होश ठिकाने लगा देते हैं. 

बिग बॉस हाउस में हंगामा

बिग बॉस ओटीटी 3 में 16 कंटेस्टेंट मुकाबले में हैं. इनमें वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित, रणवीर शौरी,  शिवानी कुमारी, सना मकबूल, विशाल पांडे,  लवकेश कटारिया उर्फ लव कटारिया, दीपक चौरसिया, साई केतन राव, टैरो कार्ड रीडर मुनीषा खटवानी, सना सुल्तान, अरमान मलिक उनकी बीवी पायल मलिक और कृतिका मलिक, नीरज गोयत, रैपर नैजी उर्फ नावेद शेख और पौलमी दास  शामिल हैं. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: