विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2023

70-80 के दशक में परवीन बॉबी ने स्विम सूट पहन कर मचाया था बवाल, उन्हें यूं ही स्टाइल आइकॉन नहीं कहते थे लोग

70-80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस परवीन बॉबी आज भले ही हम सबके बीच ना हों लेकिन उन्होंने उस दौर में ऐसा फैशन ट्रेंड सेट किया जिसे आज भी फॉलो किया जाता है.

70-80 के दशक में परवीन बॉबी ने स्विम सूट पहन कर मचाया था बवाल, उन्हें यूं ही स्टाइल आइकॉन नहीं कहते थे लोग
परवीन बाबी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी किसी स्टाइल आइकॉन का जिक्र होता है तो उसमें 70-80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस परवीन बॉबी का नाम जरूर लिया जाता है. उस दौर में परवीन बॉबी अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक से करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई. अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अदाकारी से परवीन बॉबी ने फैंस को खूब इंप्रेस किया था. ऐसे में आज हम आपको दिखाते हैं परवीन बाबी की ऐसी पांच तस्वीरें जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे कि वाकई खूबसूरती हो तो ऐसी. 

.

परवीन बॉबी बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस रही हैं, जिन्हें अगर फैशनिस्टा कहा जाए तो गलत नहीं होगा. बॉलीवुड में बेल बॉटम पेंट से लेकर क्रॉप टॉप तक के ट्रेंड उन्हीं ने शुरू किए जिसे आज भी लोग रीक्रिएट करते हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस परवीन बाबी ने 1973 में आई 'चरित्र' फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उनकी आखिरी फिल्म 1991 में आई 'इरादा' रही थी .

4 अप्रैल 1949 को जूनागढ़ गुजरात में जन्मीं परवीन बॉबी ने अहमदाबाद के माउंट कार्मल स्कूल से पढ़ाई की थी. इसके बाद सेंट जेवियर स्कूल से उन्होंने इंग्लिश में बीए किया और इसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री का रुख किया.

परवीन बॉबी को जिदंगी में नेम, फेम और पैसा तो खूब मिला तो प्यार के मामले में उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. अपनी लव लाइफ को लेकर परवीन बॉबी खूब सुर्खियों में रहती थीं. उन्होंने सिद्धार्थ भट्टाचार्यजी, डैनी, कबीर बेदी, महेश भट्ट जैसे कई बड़ी हस्तियों को डेट किया था.

22 जनवरी 2005 को परवीन बॉबी हम सबको अलविदा कह गईं. बॉलीवुड इंडस्ट्री की स्टाइलिश डीवा परवीन बाबी आज भले ही हम सबके बीच नहीं हैं लेकिन आज भी उनके स्टाइलिश लुक्स लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं और आज भी उनके फैशन ट्रेंड्स फॉलो किए जाते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: