विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2022

सलमान की फर्स्ट गर्लफ्रेंड की भांजी है बॉलीवुड की यह टॉप एक्ट्रेस, सफल होने के लिए एक्टर ने बदलवाया था नाम

सलमान खान बॉलीवुड के दबंग एक्टर हैं और उन्होंने कई  नए एक्टर्स की मदद की है. कईयों को उन्होंने लॉन्च किया है तो वहीं कईयों अपने इंडस्टी के अनुभव और सही एडवाइस देकर मदद करते रहते हैं.

सलमान की फर्स्ट गर्लफ्रेंड की भांजी है बॉलीवुड की यह टॉप एक्ट्रेस, सफल होने के लिए एक्टर ने बदलवाया था नाम
सलमान की फर्स्ट गर्लफ्रेंड की भांजी है यह टॉप एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के दबंग एक्टर हैं और उन्होंने कई  नए एक्टर्स की मदद की है. कईयों को उन्होंने लॉन्च किया है तो वहीं कईयों अपने इंडस्टी के अनुभव और सही एडवाइस देकर मदद करते रहते हैं. आज की टॉप एक्ट्रेस कियारा आडवानी को भी उन्होंने इंडस्ट्री में डेब्यू करने से पहले कई सुझाव और टिप्स दिए थे, जो उनके लिए सही साबित हुए. सलमान खान के कहने पर कियारा ने फिल्मों में एंट्री करने के लिए अपना नाम बदल दिया था.

दरअसल कियारा का नाम आलिया आडवानी था, ऐसे में सलमान ने कहा कि पहले से ही आलिया एक टॉप स्टार है. तब उनकी एडवाइस पर कियारा ने अपना नाम बदल कर कियारा कर लिया था. उन्हें इस नाम से खूब कामयाबी भी मिली. कियारा ने इस बात का जिक्र एक इंटरव्यू में किया था.

बता दें कि कियारा का संबंध सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड से है. कियारा सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड कही जाने वाली शाहीन बानू की भांजी लगती हैं. एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की मां जेनेवीव आडवाणी रिश्ते में शाहीन की कजिन सिस्टर लगती हैं. कियारा की मां ने ही  सलमान और शाहीन को इंट्रोड्यूस किया था. कियारा आडवानी आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं और हाल ही में वह जुग जुग जियो में अनिल कपूर, नीतू सिंह और वरूण धवन के साथ नजर आई थीं.

कियारा ने 2014 में  हिंदी फ़िल्म फ़गली से बॉलीलुड में डेबयू किया था. इसके बाद वह 2016 में बायोपिक एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में नजर आई थीं. कियारा बाद में नेटफ्लिक्स फिल्म लस्ट स्टोरीज़ में दिखाई दी. शाहिद कपूर के साथ वह कबीर सिंह में भी नजर आई थीं. 

ये भी देखें :

VIDEO:  दिशा पटानी, जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर फिल्म प्रमोशन में बिजी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com