विज्ञापन

करियर में 23 फिल्में, 8 ब्लॉकबस्टर और 8 फ्लॉप देने वाले इस सुपरस्टार ने शाहरुख-सलमान को छोड़ा पीछे, बने देश के सबसे पॉपुलर एक्टर

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर्स हैं जिनके पीछे लोग पागल हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कौन-सा एक्टर सबसे ज्यादा पॉपुलर है आइए आपको इस बारे में बताते हैं.

करियर में 23 फिल्में, 8 ब्लॉकबस्टर और 8 फ्लॉप देने वाले इस सुपरस्टार ने शाहरुख-सलमान को छोड़ा पीछे, बने देश के सबसे पॉपुलर एक्टर
Most Popular Actor in India शाहरुख-सलमान नहीं सबसे पॉपुलर एक्टर की लिस्ट में इस सुपरस्टार का नाम
नई दिल्ली:

एंटरटेनमेंट फिल्म इंडस्ट्री में फीमेल से ज्यादा मेल एक्टर्स की फैन फॉलोइंग है. लोग अपने फेवरेट स्टार के लिए दीवाने होते हैं. जैसे ही उनकी फिल्म की अनाउंसमेंट होती है तो रिलीज होने का इंतजार करना शुरू कर देते हैं. इस बीच देश के मोस्ट पॉपुलर मेल एक्टर्स की लिस्ट सामने आई है. जिसमें 10 बड़े एक्टर्स के नाम सामने आए हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि नंबर 1 पर कोई भी बॉलीवुड एक्टर नहीं है. बल्कि साउथ के स्टार हैं. तो चलिए बताते हैं कि किस एक्टर ने लिस्ट में टॉप पर जगह बनाई है और किस सुपरस्टार ने बॉलीवुड के बादशाह को भी पापुलैरिटी में पीछे छोड़ दिया है.

Prabhas हैं नंबर 1 

औरमैक्स की लिस्ट सामने आई है जिसमें टॉप पॉपुलर मेल स्टार्स हैं. ये लिस्ट अक्टूबर 2024 की है. जिसमें नंबर 1 पर प्रभास हैं. प्रभास देश के सबसे पॉपुलर एक्टर हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर थलापति विजय हैं.

शाहरुख खान ने बनाई तीसरे नंबर पर जगह

इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अपनी जगह बनाई है. उसके बाद चौथे नंबर पर जूनियर एनटीआर, पांचवे नंबर पर अजीत कुमार, छठे नंबर पर अल्लू अर्जुन, सातवें नंबर पर महेश बाबू, आठवें नंबर पर सूर्या, नवमें नंबर पर राम चरण और दसवें नंबर पर सलमान खान हैं. इस 10 लोगों की लिस्ट में सिर्फ दो ही बॉलीवुड एक्टर हैं. बाकी सारे साउथ के एक्टर हैं.

ये है पॉपुलेरिटी की वजह 

प्रभास की फिल्म की बात करें तो वो आखिरी बार कल्कि 2898 एडी में नजर आए हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. अब प्रभास की सालार 2 आने वाली है. इस फिल्म का पहला पार्ट भी सुपरहिट साबित हुआ था और अब दूसरे पार्ट की शूटिंग भी शुरू होने वाली है. वहीं अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज के लिए तैयार है. ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का बज बहुत तगड़ा है.

गौरतलब है कि साल 2002 में ईश्वर फिल्म से डेब्यू करने वाले एक्टर प्रभास ने अब तक 23 फिल्में अपने करियर में की हैं, जिसमें 8 ब्लॉकबस्टर, 8 फ्लॉप और अन्य एवरेज, हिट और सुपरहिट रही हैं. वहीं इनमें बाहुबली से लेकर कल्कि 2898एडी का नाम शामिल है.    
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com