
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान फैशन आइकन के तौर पर भी जानी जाती हैं, वे जब भी अपने भी घर से बाहर कदम रखती हैं, फैंस की नजर बस उन पर टिकी रहती है. बॉलीवुड की इस दीवा के हर स्टाइल को लोग कॉपी करते हैं. सोशल मीडिया पर भी बेहद पॉपुलर करीना कपूर ने विमेन्स डे के ठीक एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए, एक महिला के रूप में अपनी जर्नी का जिक्र किया. करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ब्रांडेड ब्लैक स्पोर्ट्स वियर में एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में स्पोर्ट्स ब्रा के साथ ब्लैक ट्रैक पैंट और सेम कलर की जैकेट पहने करीना बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं. नजरे नीचे झुकाए करीना तस्वीर के लिए पोज कर रही है.
विमेन्स डे पर महिलाओं को करीना का मैसेज
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए करीना ने एक औरत के रूप में अपने जीवन के अलग-अलग फेज का जिक्र करते हुए लिखा, 'चाहे मेसी बाल वाले दिन हो या ग्लैमअप आउटिंग, साइज जीरो से साइज 16 तक, मैंने अपने जीवन के हर चरण को बेहतरीन तरीके से जीया है और इसका आनंद लिया है. अपनी गर्भावस्था के दौरान, मैंने 25 किलो वजन बढ़ाया, लेकिन मैंने इसे कभी भी अपने पसंदीदा कामों में हस्तक्षेप करने की अनुमति नहीं दी. मुझे याद है कि मैं 8 महीने की गर्भवती थी जब मैंने एक फोटोशूट किया था और बहुत मज़ा आया था ... अपनी त्वचा में आत्मविश्वासी होना और अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करना मेरे लिए अहम बात है, तो इसे पढ़ने वाली सभी लड़कियों के लिए... यह आपकी जिंदगी है और आपके फैसले ही मायने रखते हैं... हमेशा'.
प्रेग्नेंसी पर लिखी है किताब
सैफ अली खान की बहन सबा पटौदी ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'प्रेरक व्यक्तित्व'. वहीं मलाइका अरोड़ा की बहन और एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा ने भी करीना की इस तस्वीर पर कमेंट कर उनकी तारीफ की. बता दें कि करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी जर्नी को लेकर एक किताब भी लिखी है, जिसका नाम 'प्रेग्नेंसी बाइबल' है. किताब में उन्होंने मां बनने पर एक महिला के शरीर और जीवन में होने वाले बदलाव के बारे में लिखा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं