
यह बच्चे बड़े होकर बने धुरंधर स्टार, नाम बताएं तो जानें
कई बॉलीवुड के स्टार ऐसे भी हैं जिन्होंने बचपन में ही मनोरंजन की दुनिया में कदम रख दिया था. बेशक हमने इन्हें बचपन में कई बार देखा हो, लेकिन बड़े होने पर हमारी स्मृति से उनकी यह पहचान निकल गई हो. तो चलिए हम आपकी यादों को ताजा कर देते हैं. बॉलीवुड फिल्म वॉन्टेड में बतौर हीरोइन और जब वी मेट में बतौर हीरो नजर आए यह बॉलीवुड स्टार बचपन में कॉम्प्लान की फेमस ऐड में आए थे, और यह इस विज्ञापन के जरिये काफी लोकप्रिय भी हुए थे.
यह भी पढ़ें
इस फोटो में नजर आ रही एक्ट्रेस बॉलीवुड के कबीर सिंह की हैं मम्मी, पति भी हैं दिग्गज एक्टर, बताया नाम तो कहलाएंगे उस्ताद
Mira Kapoor होली के दिन समुद्र किनारे स्विमवियर में आईं नजर, फोटो देख फैन्स बोले- होली के दिन बीच पर क्यों, घर जाओ
शाहिद कपूर की साली हैं पत्नी से भी ज्यादा ग्लैमरस, मीरा राजपूत की छोटी बहन Noor को देख फैन्स बोले- कबीर सिंह लकी है
(early 1990s) Shahid Kapoor and Ayesha Takia-Azmi in a tv advert.@Ayeshatakia@shahidkapoorpic.twitter.com/xMhH7ib0GC
— Film History Pics (@FilmHistoryPic) April 26, 2019
शायद आपको याद आ रहा होगा कि हम किन सितारों की बात कर रहे हैं. यह सितारे कोई और नहीं बल्कि सलमान खान के साथ वॉन्टेड में नजर आईं आयशा टाकिया और जव बी मेट में करीना कपूर के साथ दिखे शाहिद कपूर हैं. दोनों की ही यह फिल्में सुपरहिट रही थीं, और बॉक्स ऑफिस पर कमाई के जोरदार रिकॉर्ड भी बनाए थे. लेकिन यह बचपन में इस फेमस विज्ञापन में नजर आए थे.
बता दें कि शाहिद कपूर मशहूर एक्टर पंकज कपूर के बेटे हैं, और वह बचपन से ही सिनेमा की दुनिया से जुड़ गए थे. उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जर्सी में नजर आएंगे. हालांकि फिल्म को 31 दिसंबर को रिलीज होना था, लेकिन कोरोना के कारण लागू पाबंदियों की वजह से फिल्म की रिलीज को टाल दिया गया है. वहीं आयशा टाकिया साउथ सिनेमा का जाना-पहचाना नाम रही हैं. उन्होंने बॉलीवुड में टारजन- द वंडर कार फिल्म से कदम रखा था. वह बॉलीवुड का लोकप्रिय चेहरा रही हैं.