
इस वीडियो में डांस कर रहा कौन है यह सुपरस्टार
बॉलीवुड सितारों के बचपन के वीडियो और फोटो उनके फैन्स को खूब पसंद आती हैं. कई बार तो ऐसा मौका आता है, जहां उन्हें अनुमान लगाना पड़ता है कि यह एक्टर कौन है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें आज के सुपरस्टार नीली कमीज में झूमकर डांस कर रहे हैं. उनके साथ टेलीविजन प्रोड्यूसर एकता कपूर भी है. लेकिन दोनों ही के बचपन का यह वीडियो है. इस सुपरस्टार ने 'अग्निपथ' में विजय दीनानाथ चौहान का लीड किरदार निभाया था.
यह भी पढ़ें
अग्निपथ में ऋतिक की छोटी बहन बनी थी ये बच्ची, आज है 27 साल की ग्लैमरस और स्टाइलिश लड़की, फोटो देख पहचान नहीं पाएंगे
सलमान खान के बच्चों संग डांस ही नहीं विक्की-अभिषेक बच्चन की होस्टिंग तक, IIFA की Inside तस्वीरें और वीडियो से नहीं हटेंगी नजरें
IIFA में भी 'ब्रह्मास्त्र' का जलवा, आलिया भट्ट से लेकर ऋतिक रोशन तक, देखें आईफा अवॉर्ड्स 2023 की विनर्स पूरी लिस्ट
हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन की. आज ऋतिक रोशन का जन्मदिन है. ऋतिक रोशन 38 साल के हो गए हैं. इस मौके पर उनका डांस वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक पार्टी में जमकर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में उनके साथ एकता कपूर भी हैं. दोनों का ही बचपन का वीडियो है, और वह इस वीडियों में झूमकर डांस कर रहे हैं. फैन्स ऋतिक रोशन के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
(10/01).
— Bollywoodirect (@Bollywoodirect) January 9, 2022
@hrithikroshan@ektarkapoor@TusshKapoor@RakeshRoshan_N@HrithikRules#hrithikroshanpic.twitter.com/rYTPaJ6Y8x
ऋतिक रोशन ने अग्निपथ फिल्म में विजय दीनानाथ चौहान का किरदार निभाया था. इस किरदार को खूब पसंद किया गया था. ऋतिक की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इसमें विक्रम वेधा और फाइटर शामिल हैं. फाइटर में वह दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे. यह एक्शन फिल्म है. जबकि विक्रम वेधा में वह सैफ अली खान और राधिका आप्टे के साथ दिखेंगे.
क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज Matsya Kaand की टीम से बातचीत