विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2023

ये है आखिरी खत, जिसे पढ़कर नहीं देखकर निकल जाएंगे आसूं, मां मर गई, बाप को ढूंढने के लिए सड़क पर भटकता 15 महीने का बच्चा

एक युवक जो मुंबई से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में छुट्टियां मनाने के लिए जाता है. कुल्लू की खूबसूरत वादियों में उसे एक लड़की से प्यार हो जाता है. फिर कुछ दिनों में बाद शख्स अपनी छुट्टियां बिता कर दोबारा अपने काम मुंबई लौट जाता है.

ये है आखिरी खत, जिसे पढ़कर नहीं देखकर निकल जाएंगे आसूं, मां मर गई, बाप को ढूंढने के लिए सड़क पर भटकता 15 महीने का बच्चा
ये है आखिरी खत, जिसे पढ़कर नहीं देखकर निकल जाएंगे आसूं
नई दिल्ली:

एक युवक जो मुंबई से हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में छुट्टियां मनाने के लिए जाता है. कुल्लू की खूबसूरत वादियों में उसे एक लड़की से प्यार हो जाता है. फिर कुछ दिनों में बाद शख्स अपनी छुट्टियां बिता कर दोबारा अपने काम मुंबई लौट जाता है. लेकिन उसे प्यार में दीवानी लड़की को बाद में पता चलता है कि वह उस शख्स के बच्चे की मां बनने वाली है. बच्चे को जन्म देने के बाद लड़की उसे पिता से मिलाने के लिए मुंबई निकल जाती है. जिसके हाथ में एक बच्चा और एक खत होता है. 

वह खत लड़की के लिए आखिरी खत बनकर रह जाता है, क्योंकि बच्चे को बाप से मिलाने की आस लिए लड़की अपना दम तोड़ देती है. फिर सवा साल को उसका बच्चा अपनी मां का आखिरी खत लिए सड़कों को पिता को ढूंढने के लिए भटक रहा होता है. रोंगटे खड़े कर देने वाली और आंसू ला देने वाली यह कहानी रियल नहीं रील स्टोरी है. जी हां, हम बात कर रहे हैं साल 1966 में आई फिल्म आखिरी खत की. 

इस फिल्म में राजेश खन्ना और इंद्राणी मुखर्जी मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म  आखिरी खत का निर्देशन चेतन आनंद ने किया था और इस फिल्म की कहानी को भी उन्होंने लिखा था.  फिल्म आखिरी खत ने साल 1966 में दर्शकों के बीच काफी सुर्खियां बटोरी थीं. फिल्म ने दर्शकों को काफी इमोशनल भी किया था. इतना ही नहीं आखिरी खत की कहानी के अलावा उसके गानों को भी काफी पसंद किया गया था. फिल्म के म्यूजिक खय्याम ने दिया था. 

रणवीर के सामने फैंस ने की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म के ट्रेलर की तारीफ

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
वही चेहरा, वही बनावट...Amjad Khan के इस हमशक्ल को देख फैन्स भी खा गए धोखा, बोले- गब्बर इज बैक
ये है आखिरी खत, जिसे पढ़कर नहीं देखकर निकल जाएंगे आसूं, मां मर गई, बाप को ढूंढने के लिए सड़क पर भटकता 15 महीने का बच्चा
हिंदी सिनेमा की ये एक्ट्रेस बन चुकी है बच्चन परिवार के तीन सदस्यों की मां, नाम जानकर कहेंगे कितनी पुरानी हैं ये
Next Article
हिंदी सिनेमा की ये एक्ट्रेस बन चुकी है बच्चन परिवार के तीन सदस्यों की मां, नाम जानकर कहेंगे कितनी पुरानी हैं ये
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com