First Bollywood Film Earned 2000 Crore Worldwide: साल 2023 में शाहरुख खान की पठान और जवान खूब चर्चा में रही, जिसने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई हासिल की. फिल्म को खूब प्यार मिला. वहीं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का तो क्या ही कहें. लेकिन क्या आपको पता है सात साल पहले ही 1000 करोड़ ही नहीं 2000 करोड़ का भी रिकॉर्ड टूट चुका है. जी हां, साल 2016 में आई आमिर खान की फिल्म ने ऐसा रिकॉर्ड कायम किया कि आज तक कोई तोड़ नहीं पाया.
जी हैं. पूर्व रेसलर महावीर सिंह फोगाट और उनकी दो बेटियों के स्ट्रगल की कामयाबी तक पहुंचने की कहानी को बड़े पर्दे पर आमिर खान, साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने बखूबी दिखाया. केवल 90 करोड़ के बजट में बनीं फिल्म ने 2051 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस हासिल किया. वहीं फिल्म का डॉमेस्टिक नेट कलेक्शन 387 करोड़ रहा. वहीं फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर कहलाई. इसी के चलते फिल्म पहली बॉलीवुड मूवी थी, जिसने 1000 करोड़ और 2000 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पार किया.
IMdb के अनुसार, चीन में अपनी रिलीज के बाद 2000 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ बाहुबली 2 को पछाड़कर दंगल भारतीय फिल्मों के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई. गौरतलब है कि इस फिल्म के लिए आमिर खान और निर्देशक नितेश तिवारी ने कथित तौर पर महावीर सिंह फोगट की दो बेटियों बबीता कुमारी और गीता फोगट की भूमिका के लिए 3000 लड़कियों का ऑडिशन लिया था, जिसके बाद यह रोल सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख की झोली में गिरा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं