विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2022

मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी है पिता संग दिख रही ये बच्ची, की हैं 4 शादियां, 2 पति थे भारतीय तो 2 पाकिस्तानी, चैलेंज है पहचान नहीं पाएंगे

फोटो में पिता के साथ दिख रही यह बच्ची बॉलीवुड के सुपरहिट फिल्म में काम कर चुकी है. लोग इस एक्ट्रेस को पहचानने में नाकाम हो रहे हैं.

मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी है पिता संग दिख रही ये बच्ची, की हैं 4 शादियां, 2 पति थे भारतीय तो 2 पाकिस्तानी, चैलेंज है पहचान नहीं पाएंगे
कौन है पिता संग नजर आ रही ये बच्ची?
नई दिल्ली:

साल 1991 में ऋषि कपूर के अपोजिट फिल्म 'हिना' में एक बहुत ही प्यारी एक्ट्रेस नजर आई थीं, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और मासूमियत से पूरे हिंदुस्तान का दिल जीत लिया था. फिल्म हिना से धमाकेदार डेब्यू कर ये एक्ट्रेस रातोंरात करोड़ों दिलों की धड़कन बन गई थी. आज भी आपको हिना की मशहूर एक्ट्रेस जेबा बख्तियार याद ही होंगी. हालांकि जेबा का बॉलीवुड में करियर कुछ लंबा नहीं चला और वे प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहीं. जेबा बख्तियार की उनके पिता के साथ एक बचपन की फोटो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में जेबा खिलखिलाकर हंसते हुए अपने पिता को बड़े ही प्यार से देख रही हैं. 

जेबा बख्तियार एक्ट्रेस होने के साथ ही एक बहुत बड़े परिवार से संबंध रखती हैं. जेबा पाकिस्तान के एक बड़े वकील और पॉलिटिशन याहया बख्तियार की बेटी हैं. जेबा बख्तियार पाकिस्तानी पिता और ब्रिटिश मां की बेटी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि जेबा बख्तियार ने कुल चार शादी की है, जिसमें से उनके 2 पति भारतीय हैं. उनकी पहली शादी सलमान वालियानी, दूसरी शादी जावेद जाफरी, तीसरी शादी अदनान सामी और चौथी शादी सोहेल खान लेघाड़ी से हुई है. 

8r143gf8

गौरतलब है कि हिना उर्फ जेबा बख्तियार को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी फिल्म हिना से मिली थी. हिना से डेब्यू के बाद जेबा कुछ और फिल्मों में नजर आईं, लेकिन उनका सिक्का बॉलीवुड में जम नहीं पाया. जेबा बख्तियार को मोहब्बत की आरजू, स्टंटमैन, जय विक्रांता, सरगम, मुकदमा और चीफ साहब जैसी कुछ फिल्मों में देखा गया है.

VIDEO: कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं आलिया भट्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com