विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2023

बॉलीवुड की दूसरी 'रूप की रानी' है ये लड़की, सिर से लेकर पैर तक हूबहू लगती है श्रीदेवी, हमशक्ल को देख लोग बोले- दूसरा जन्म तो नहीं

श्रीदेवी भले ही अब इस दुनिया में न हों, लेकिन उनके फैन उन्हें आज भी याद करते हैं. श्रीदेवी की तरह हूबहू दिखने वाली लड़की दिपाली चौधरी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जो हूबहू उनकी तरह दिखती हैं. दीपाली को देख फैन्स भी हैरान हैं.

बॉलीवुड की दूसरी 'रूप की रानी' है ये लड़की, सिर से लेकर पैर तक हूबहू लगती है श्रीदेवी, हमशक्ल को देख लोग बोले- दूसरा जन्म तो नहीं
श्रीदेवी की हमशक्ल इस लड़की का वीडियो हो रहा वायरल
नई दिल्ली:

‘रूप की रानी' श्रीदेवी (Sridevi) के चाहने वालों के दिलों में आज भी वह जिंदा हैं और शायद हमेशा ही रहेगीं. बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शामिल श्रीदेवी (Sridevi Doppelganger Video)की अदाएं और उनके फेशियल एक्सप्रेशन्स की भी खूब चर्चा रहती हैं. हाल में श्रीदेवी की एक हमशक्ल का वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रही महिला के एक्सप्रेशन्स और चेहरा काफी कुछ श्रीदेवी से मिलता-जुलता नजर आ रहा है, श्रीदेवी के फैंस भी इस वीडियो को देख हैरान हैं.

श्रीदेवी की हमशक्ल दिपाली का वीडियो वायरल

वीडियो में दिख रहीं श्रीदेवी की हमशक्ल का नाम दिपाली चौधरी है. उनकी आंखें और चेहरा काफी हद तक श्रीदेवी की तरह नजर आते हैं. वीडियो में कई जगह वह हूबहू श्रीदेवी जैसी लग रही हैं. इसके अलावा उनके एक्सप्रेशन्स भी कमाल के हैं, जो श्रीदेवी से मेल खाते हैं. वीडियो में श्रीदेवी की ये हमशक्ल उनके सुपरहिट गाने हवा हवाई के एक अंश पर एक्ट कर रही हैं. दीपाली, श्रीदेवी की बहुत बड़ी फैन हैं और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको ढेरों ऐसे वीडियोज मिलेंगे.

श्रीदेवी की हमशक्ल दिपाली चौधरी के इस वीडियो पर 5 हजार से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. वहीं लोगों ने ढेरों कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मेरा पहला प्यार श्रीदेवी जी लौट आईं. वहीं दूसरे ने लिखा, आप सेम दिखती हैं. वहीं एक तीसरे ने लिखा, एक दम श्रीदेवी दिख रही हैं आप. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, आपको बोनी साहेब भी देखकर दंग रह जाएं.  

ये भी देखें: ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sridevi, Sridevi Doppelganger, Sridevi Doppelganger Viral Video, Sridevi Lookalike Video, Sridevi Doppelganger On Instagram, Sridevi Lookalike Dipali Choudhary, Sridevi Doppelganger Dipali Choudhary Videos, Sridevi Clone, Sridevi Lookalike On Instagram, Viralvideo Of Sridevi Lookalike, Boney Kapoor Wife, Sridevi Career, Sridevi Movies, Sridevi Best Movies, श्रीदेवी, श्रीदेवी की हमशक्ल, श्रीदेवी की हमशक्ल के वीडियो, श्रीदेवी की हमशक्ल दिपाली चौधरी, Doppelgangers Of Bollywood Celebs, Bollywood Actresses Lookalikes, Roop Ki Rani