विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2021

Hrithik Roshan को कम्प्लीट हीरो मानते हैं फाइटर के डायरेक्टर, बोले- उनमें एक फिल्म निर्माता छिपा है

यह एकदम सही है. बॉलीवुड के एकमात्र सुपरहिट सुपरहीरो की इन दिनों रातों की नींद गायब है. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने खुद माना है कि उनकी रातें सोचते हुए ही गुजर जाती हैं. लेकिन इसकी वजह बहुत ही दिलचस्प है.

Hrithik Roshan को कम्प्लीट हीरो मानते हैं फाइटर के डायरेक्टर, बोले- उनमें एक फिल्म निर्माता छिपा है
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की अगली फिल्म है फाइटर
नई दिल्ली:

यह एकदम सही है. बॉलीवुड के एकमात्र सुपरहिट सुपरहीरो की इन दिनों रातों की नींद गायब है. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने खुद माना है कि उनकी रातें सोचते हुए ही गुजर जाती हैं. लेकिन सोचना किसी परेशानी की वजह से नहीं बल्कि इस वजह से है कि उन्हें अपनी फिल्म वॉर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म फाइटर में ऐसा क्या नया करना है, जो पहले से अलग हो. बस, ऋतिक रोशन इसी उधेड़बुन में समय गुजार रहे हैं. 

सिद्धार्थ आनंद और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) सुपरहिट 'वॉर' के बाद एक्शन ड्रामा, 'फाइटर' के लिए एक बार फिर ऑन-स्क्रीन पार्टनर बनने के लिए तैयार हैं. आईएफएफआई 2021 की बातचीत के दौरान, सिद्धार्थ आनंद ने ऋतिक रोशन के साथ काम करने के बारे में खुलकर बात की और उन्हें क्या बेस्ट बनाता है, इस बारे में भी बताया. सिद्धार्थ आनंद ने कहा, 'ऋतिक एक कम्पलीट हीरो हैं. सच में, एक निर्देशक अपने अभिनेता से और कुछ नहीं मांग सकता है जो ऋतिक आपको नहीं दे सकते हैं. मुझे लगता है कि आपको वास्तव में खुद को चैलेंज देना होगा और हर बार कुछ नया लेकर आना होगा और सेट पर हर घंटे उनकी क्षमता का उपयोग कर सकते हैं. जो मुझे लगता है कि हम में से कोई भी अभी तक नहीं कर पाया है और यह हम सभी के लिए एक चुनौती है.'

उन्होंने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को लेकर आगे कहा, 'उनके साथ रहना वास्तव में रोमांचक और प्रेरक है. उनमें एक छिपा हुआ फिल्म निर्माता है जो बहुत से अभिनेता नहीं हैं और वह फिल्म को व्यापक परिप्रेक्ष्य में देखते हैं, इसलिए जब आप उनके साथ दो हीरो वाली फिल्म करते हैं तो यह खुशी की बात है क्योंकि वह अपनी तरफ बिल्कुल भी नहीं देखते है बल्कि फिल्म को मजबूत करने की दिशा में काम करते हैं. वह खुद को आखिरी में रखते हैं जो मुझे लगता है कि ऐसे किसी कलाकार के साथ काम करने में बहुत खुशी होती है.'

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने सिद्धार्थ के साथ फाइटर (Fighter) पर काम करने को लेकर कहा, 'हां यह बेहद रोमांचक है. मैं अपने निर्देशक को निराश नहीं करना चाहता, जिसने मुझ पर इस तरह की फिल्म में कास्ट करने के लिए विश्वास किया है और यह अधिक डरावना है क्योंकि अब उन्हें प्रभावित करना बहुत मुश्किल है. क्योंकि मैंने वह सब कुछ किया है जो मैं कर सकता था लेकिन मैं अब क्या पेश करने जा रहा हूं, यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में सोचकर मैं अपनी रातें बिता रहा हूं.' भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रैंचाइजी 'फाइटर' में ऋतिक रोशन पहली बार पर्दे पर दीपिका पादुकोण के साथ नजर आएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com