कल्ट फिल्मों से जुड़े किस्से भी बहुत मजेदार होते हैं. जब ये फिल्में बन रही होती हैं तो किसी को ये एहसास नहीं होता कि इसका हश्र क्या होगा. इसलिए फिल्म से जुड़े सभी लोग मेहनत करते हैं और कई बार ये फिल्में फिल्म इतिहास का हिस्सा बन जाती हैं. हम यहां एक ऐसी ही फिल्म का जिक्र करने जा रहे हैं जो आज से 76 साल पहले रिलीज बनी थी और इसके डायरेक्टर बहुत ही कमाल के थे. डायरेक्टर कमाल के यूं थे कि वह अपनी फिल्म को पूरी तरह नेचुरल रखना चाहते थे. वह नहीं चाहते थे कि उनकी फिल्म में कोई भी प्रोफेशनल एक्टर काम करे. इसलिए उन्होंने कुछ इस अंदाज में अपनी फिल्म के कलाकारों को चुना कि वह सितारे कम और उस फिल्म के कैरेक्टर ज्यादा लगें. हम यहां बात कर रहे हैं 1948 में रिलीज हुई फिल्म बाइसिकल थीव्ज या द बाइसिकल थीफ की. यह एक इटैलियन फिल्म थी और इसे क्लासिक फिल्मों की श्रेणी में खा जा जाता है.
बाइसिकल थीव्ज के डायरेक्टर विटोरियो डी सिका थे. वह अपनी फिल्म को खास तरीके से बनाना चाहते थे. तो उन्होंने सबसे पहले फिल्म बनाने की शर्त यह रखा कि वह फिल्म में प्रोफेशनल एक्टर्स को नहीं रखेंगे. अब प्रोफेशनल एक्टर्स नहीं तो कौन? तो हुआ यूं कि फिल्म के ऑडिशन के लिए एक बच्चा आया था. जिसे उसका फैक्ट्री में फिटर के तौर पर काम करने वाला एक शख्स लेकर आया था. विटोरियो डी सिका को वो अपनी फिल्म के किरदार के लिए एकदम जंच गया तो उन्होंने उसे अपने फिल्म के लीड एक्टर के तौर पर उन्हें रख लिया.
If you could recommend one B&W movie to a person who dislikes them, what would it be?
— Mark the Medieval Rat (@medieval_rat) March 28, 2024
Bicycle Thieves - 1948 https://t.co/WlIqFzIhe6 pic.twitter.com/nXEdGRKV7v
अब बाइसिकल थीव्ज के लिए एक्ट्रेस चुनने की बारी आई. यहां भी विटोरिया डी सिका ने बहुत ही अनोखा काम किया. एक जर्नलिस्ट थी जो उनका इंटरव्यू करने आई थी. इंटरव्यू तो रह गया एक तरफ विटोरियो को उस लड़की में अपनी फिल्म की हीरोइन दिखी. तो उन्होंने तुरंत उसे अपनी फिल्म की लीड एक्ट्रेस चुन लिया.
अब बाइसिकल थीव्ज के लिए रह गया का वो बच्चा जिसका अहम रोल है. अब एक बच्चा शूटिंग देखने के लिए आया था. विटोरियो ने इसे भी फिल्म के लिए साइन कर लिया और वह अपनी इस बात पर कायम रहे कि वह फिल्म के लिए किसी भी प्रोफेशनल एक्टर को नहीं चुनेंगे.
बाइसिकल थीव्ज की कहानी एक गरीब पिता की है जो दूसरे विश्व युद्ध के बाद रोम में चोरी हुई साइकिल ढूंढने निकलता है. जिसके बिना वह अपनी नौकरी खो देगा और जो उसके और उसके परिवार के जीवन का जरिया है. इस फिल्म को खूब पसंद किया गया था. उस समय बाइसिकल थीव्ज एक लाख 33 हजार डॉलर की बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर चार लाख 28 हजार का कलेकशन किया है. ये फिल्म लुइजी बार्तोलिनी की किताब पर आधारित थी. डायरेक्टर विटोरियो डी सिका को उनकी इस फिल्म के लिए हमेशा याद किया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं