फोटो में मुस्करा रहा यह क्यूट सा बच्चा अब है बड़ा स्टार, क्या आपने इसे पहचाना ?  

आयुष्मान खुराना का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था और वहीं उनके पिता पी.खुराना एक जाने माने ज्योतिषी हैं और उनकी मां एक हाउस वाइफ हैं.उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त ताहिरा खान से शादी की है, उनके बेटे का नाम विराजवीर है बेटी का नाम वरूष्का है.

फोटो में मुस्करा रहा यह क्यूट सा बच्चा अब है बड़ा स्टार, क्या आपने इसे पहचाना ?  

फोटो में दिख रहे बच्चे को क्या आपने पहचाना ?

नई दिल्ली :

बॉलीवुड सेलेब्स के बचपन की फोटो (Bollywood Celebs Childhood Photo)  आए दिन वायरल होती रहती है और फैंस इन्हें पहचानने का चैलेंज लेते हैं. फोटो में दिख रहा यह बच्चा अब बड़ा स्टार है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस फोटो में यह बच्चा मुस्करा रहा है. इस मुस्कराते हुए बच्चे की मुस्कराहट अब भी उतनी ही प्यारी है. बड़ा होने के बाद भी यह बच्चा बेहद क्यूट और हैंडसम  दिखता है. अपनी हर फिल्म में शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लेता है. 

शायद अब आप पहचान गए होगे. और जो लोग अब भी नहीं पहचान पाए उऩ्हें बता दें कि यह फोटो एक्टर आयुष्मान खुराना की है. आयुष्मान खुराना भारतीय टेलीविजन एंकर होने के साथ- साथ फिल्म अभिनेता और सिंगर भी हैं. एक्टिंग के अलावा भारतीय टेलीविजन में उन्होंने एंकरिंग भी किया है. वह टीवी हो या फिल्म हर जगह लोकप्रिय हैं. 

पर्सनल लाइफ की बात करें तो आयुष्मान खुराना का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था और वहीं उनके पिता पी.खुराना एक जाने माने ज्योतिषी हैं और उनकी मां एक हाउस वाइफ हैं. आयुष्मान ने अपनी पढ़ाई सेंट जॉन हाई स्कूल और डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ से की. इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी साहित्य में पढ़ाई की और स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन स्टडीज पंजाब यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की. उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त ताहिरा खान से शादी की है, जिनसे उनको दो बच्चे हैं. उनके बेटे का नाम विराजवीर है बेटी का नाम वरूष्का है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान के करियर की शुरूआत एमटीवी के मशहूर शो ‘रोडीज 2' से हुई थी, जिसके वो विनर रहे. पहली जॉब उन्होंने रेडियो जॉकी के तौर पर बिग एफएम दिल्ली में की. रेडियो के बाद वे वीडियो जॉकी बन गए और उन्होंने कई शोज का संचालन किया. इसके बाद उन्होंने शूजीत सरकार की फिल्म ‘विकी डोनर' से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की. फिल्म हिट भी रही और इसके लिए आयुष्मान को अवॉर्ड भी मिला. उनकी आने वाली फिल्म डॉक्टर जी है.