विज्ञापन
This Article is From May 09, 2025

इस एक्ट्रेस ने बेमन से किया था कबीर सिंह में काम! अब बोलीं- गलत मतलब निकाला गया...

ज्वैल थीफ में नजर आने वाली निकिता दत्ता ने कबीर सिंह में काम किया था. उन्होंने एक खास बातचीत में कहा कि कबीर सिंह में रोल प्ले करने के लिए उन्हें खास मेहनत नहीं करनी पड़ी थी.

इस एक्ट्रेस ने बेमन से किया था कबीर सिंह में काम! अब बोलीं- गलत मतलब निकाला गया...
निकिता दत्ता से जानें कबीर सिंह से जुड़ा सबसे बड़ा सीक्रेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता दत्ता अली खान और जयदीप अहलावत के साथ फिल्म ज्वेल थीफ में नजर आ रही हैं. टीवी की दुनिया से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी निकिता दत्ता ने कबीर सिंह में शाहिद कपूर के साथ काम किया है और वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में भी दिखाई दे चुकी हैं. फिल्मों के साथ साथ निकिता दत्ता ओटीटी पर भी अपनी अच्छी पहचान बना चुकी हैं. हाल ही में एनडीटीवी ने निकिता दत्ता के साथ एक खास इंटरव्यू किया जिसमें निकिता ने फिल्मों औऱ लाइफ को लेकर कई सारी बातें साझा कीं.

क्या वाकई निकिता ने बेमन से की थी कबीर सिंह में एक्टिंग

एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में निकिता ने अपनी सुपरहिट फिल्म कबीर सिंह को लेकर एक बड़ा सीक्रेट शेयर किया. आपको बता दें कि कबीर सिंह में शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी के साथ साथ निकिता का भी अहम रोल था. उन्होंने एक्ट्रेस जिया शर्मा का रोल निभाया था जो कबीर सिंह से प्यार करती है. कबीर सिंह को आए कई साल बीत चुके हैं लेकिन अब तक निकिता को वैसा शानदार रोल नहीं मिल पाया है. कबीर सिंह की बात उठने पर निकिता से सवाल किया गया कि उन्होंने कबीर सिंह के रोल को बेमन से करने का बयान दिया था. इस पर निकिता ने कहा कि मैंने ऐसा किसी और संदर्भ में कहा था जिसका गलत मतलब निकाला गया. निकिता ने कहा कि कबीर सिंह में उनका किरदार एक एक्ट्रेस का था. निकिता ने कहा कि कबीर सिंह के लिए उन्हें इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ी जितनी गोल्ड के लिए करनी पड़ी थी. क्योंकि गोल्ड में उनको एक पीरियड किरदार निभाने को मिला था.

तारीफ होने पर संदीप रेड्डी वांगा को दिया क्रेडिट

निकिता ने कहा कि कबीर सिंह में उनका किरदार एक एक्ट्रेस का था, चूंकि वो पहले ही एक एक्ट्रेस हैं तो इस रोल के लिए उन्हें कुछ खास मेहनत नहीं करनी पड़ी,ये उनके लिए एक सामान्य बात थी. निकिता ने कहा कि जब भी लोग कबीर सिंह में जिया शर्मा के रोल के लिए मेरी तारीफ करते हैं तो मैं कहती हूं तो मैं कहती हूं कि सारा क्रेडिट फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा सर को जाती है. उन्होंने कहा कि उस कैरेक्टर को प्ले करने के लिए मुझे खास मेहनत नहीं करनी पड़ी. हालांकि ये कहना गलत है कि मैंने वो रोल मजबूरी में किया.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com