इंडियन सिनेमा में 'मिल्की ब्यूटी' के नाम से मशहूर यह एक्ट्रेस आज 21 दिसंबर को अपना 35वां बर्थडे मना रही हैं. इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने महज 15 साल की उम्र में ही फिल्मों में कदम रख दिया था और आज वह साउथ सिनेमा से बॉलीवुड तक का सफर तय कर एक पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी हैं. यह एक्ट्रेस साउथ सिनेमा से बॉलीवुड तक अपनी खूबसूरती के लिए सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं. मौजूदा साल में इस एक्ट्रेस ने अपने आइटम सॉन्ग से भी हिंदी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. क्या आप पहचान पाए इस एक्ट्रेस को?
ये एक्ट्रेस हैं 'अवंतिका'
क्या कहा अवंतिका कौन सी एक्ट्रेस है?. बता दें, 'बाहुबली' में अवंतिका का रोल एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने किया था, जो कि अपनी ब्यूटी से पूरे इंडियन सिनेमा में मशहूर हैं. 1989 में जन्मी एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई जुहू से की थी. तमन्ना ने महज 13 साल की उम्र से ही स्कूल में होने वाले एंटरटेनमेंट इवेंट में भाग लेना शुरू कर दिया था. स्कूल से ही तमन्ना को फिल्म का ऑफर मिल गया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने मुंबई का रास्ता पकड़ लिया था.
15 की उम्र में डेब्यू
गौरतलब है कि तमन्ना ने मुंबई के पृथ्वी थिएटर में काम किया है. वहीं, एक्टिंग के शुरुआती दिनों में तमन्ना ने देश के पहले इंडियन आइडल अभिजीत सावंत की एल्बम लफ्जों में लीड रोल प्ले किया था, जो कि साल 2005 में रिलीज हुआ था. वहीं, फिल्मों में काम मिलने के साथ-साथ एक्ट्रेस ने मॉडलिंग और टीवी विज्ञापन में भी काम किया. वहीं, तमन्ना ने 15 साल की उम्र में फिल्म चांद सा रोशन चेहरा से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था. हालांकि यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी.
साउथ सिनेमा का चुना रास्ता
फिर तमन्ना ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रास्ता पकड़ लिया और साल 2005 में टॉलीवुड फिल्म श्री से साउथ सिनेमा में एंट्री ली. वहीं, अगले ही साल फिल्म केडी से तमन्ना ने कॉलीवुड में खाता खोला. बता दें, साल 2013 में अजय देवगन स्टारर फिल्म हिम्मतवाला से बॉलीवुड में वापसी की थी, लेकिन फराह खान के भाई साजिद खान की यह फिल्म महा-डिजास्टर साबित हुई थी, लेकिन तमन्ना ने अपनी हिट होने की तमन्ना को कम नहीं होने दिया.
अक्षय कुमार के साथ की फिल्म
साल 2014 में तमन्ना भाटिया को अक्षय कुमार की फिल्म एंटरटेनमेंट में देखा गया और यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर फेल साबित हुई. अगले साल 2015 में तमन्ना को फिल्म बाहुबली में कास्ट किया गया और फिल्म से तमन्ना को जो पॉपुलैरिटी मिली वो आज तक बरकरार है. इस फिल्म ने तमन्ना को स्टार एक्ट्रेस बनाने का काम किया था.
तमन्ना की नेटवर्थ
जीक्यू की रिपोर्ट की मानें तो आज तमन्ना भाटिया 120 करोड़ रुपये का मालकिन हैं. आज एक फिल्म के लिए वह 4 से 5 करोड़ रुपये फीस लेती हैं. वहीं, विज्ञापन के लिए तमन्ना 7 से 8 करोड़ रुपये लेती हैं. साल 2015 में तमन्ना ने व्हाइट एंड गोल्ड नाम से अपना जूलरी स्टोर खोला था. रिपोर्ट्स की मानें तो तमन्ना के पास दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा हीरा है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये हैं. तमन्ना को यह हीरा साउथ सुपरस्टार राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने तोहफे में दिया था.
रिलेशनशिप स्टेटस
तमन्ना भाटिया इन दिनों एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही हैं. विजय से पहले तमन्ना का नाम साजिद खान, स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और पाक खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक संग जुड़ चुका है. हालांकि एक्ट्रेस ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया था. अब तमन्ना दिल खोलकर विजय संग अपनी लाइफ एन्जॉय करती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं