बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री की कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने एक्टिंग की दुनिया में तो खूब पहचान बनाई लेकिन उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. प्रोफेशनल लाइफ में सक्सेस और शोहरत के शिखर पर पहुंचने के बावजूद ये एक्ट्रेस निजी जिंदगी में आज भी अकेली हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस की जिंदगी से रूबरू कराने जा रहे हैं. इनका नाम है श्वेता तिवारी. श्वेता तिवारी टीवी सीरियल और फिल्मों दोनों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं. श्वेता को घर-घर में पहचान सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' से मिली. इस शो में वो 'प्रेरणा शर्मा' के रोल में थीं.
श्वेता तिवारी महज 12 साल की थीं जब उन्होंने पहली बार कैमरा फेस किया. फिल्मों और सीरियल्स में आने से पहले श्वेता तिवारी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी अच्छा नाम कमाया था. भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करने के दौरान श्वेता तिवारी की नजदीकियां अपने पहले पति और डायरेक्टर राजा चौधरी से बढ़ने लगीं. जान-पहचान से शुरू हुआ यह रिश्ता दोस्ती और फिर प्यार में बदल गया. श्वेता को राजा चौधरी से इतना प्यार हो गया कि उन्होंने अपना करियर भी दांव पर लगा दिया और महज 18 साल की उम्र में शादी कर ली. एक्ट्रेस का परिवार इस शादी के सख्त खिलाफ था लेकिन उन्होंने सबकी मर्जी के खिलाफ जाकर राजा चौधरी से शादी कर ली.
अपनी शादी के ठीक दो साल बाद श्वेता तिवारी ने अपनी बेटी पलक तिवारी को जन्म दिया लेकिन पलक के जन्म के कुछ समय बाद ही इस कपल के बीच कलह शुरू हो गई. आखिरकार 9 साल तक शादीशुदा जिंदगी जीने के बाद एक्ट्रेस ने अपने पहले पति राजा चौधरी से तलाक ले लिया. उन्होंने राजा पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था.
2007 में अपने पहले पति से अलग होने के बाद श्वेता ने सालों तक अपनी बेटी पलक को अकेले ही पाला लेकिन फिर 2012 में उनकी जिंदगी में अभिनव कोहली की एंट्री हुई. अभिनव की जिंदगी में एंट्री के साथ ही श्वेता तिवारी की जिंदगी में चीजें फिर से पॉजिटिव नजर आने लगीं. हालांकि उनकी ये खुशी भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई. 2013 में अभिनव कोहली से दूसरी बार शादी करने के बाद एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया लेकिन 2019 में वह अपने दूसरे पति से अलग हो गईं. इसके बाद वह सिंगल मदर बनकर अकेले अपने दोनों बच्चों की परवरिश कर रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं