![इस एक्ट्रेस ने सलमान खान की फिल्म से किया था डेब्यू, कुछ ही फिल्मों के बाद छोड़ा बॉलीवुड, 3 साल छोटे सुपरस्टार से रचाई शादी, अब... इस एक्ट्रेस ने सलमान खान की फिल्म से किया था डेब्यू, कुछ ही फिल्मों के बाद छोड़ा बॉलीवुड, 3 साल छोटे सुपरस्टार से रचाई शादी, अब...](https://c.ndtvimg.com/2025-02/cu5c30dg_namrata_625x300_03_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार हैं जो अपने भाई और बहनों के साथ एक्टिंग की दुनिया में आए और साथ साथ इस दुनिया पर राज भी किया. इस फोटो में अपनी मां के साथ मुस्कुराती ये दोनों बहनें भी एक समय बॉलीवुड और टॉलीवुड में बेहद सक्रिय थीं. एक बहन ने एक्टिंग छोड़ने के बाद टॉलीवुड के सुपरस्टार संग शादी कर ली. दूसरी बहन हाल ही में बिग बॉस के घर में नजर आई थी. अगर आप इस फोटो में इन दोनों बच्चियों को नहीं पहचान पा रहे हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. इस बहनों में से एक बहन मिस इंडिया का खिताब भी जीत चुकी है.
तीन साल छोटे महेश बाबू से की शादी
जी हां फोटो में नजर आ रहीं ये क्यूट सी बहनें शिल्पा शिरोडकर और नम्रता शिरोडकर हैं. नम्रता शिरोडकर नब्बे के दशक की मशहूर एक्ट्रेस हैं. नम्रता ने सलमान खान के साथ जब प्यार किसी से होता है के जरिए डेब्यू किया था. इसमें वो सेकेंड लीड रोल में थी.
नम्रता ने हेरा फेरी, पुकार, कच्चे धागे, तेरा मेरा साथ रहे, अस्तित्व और वास्तव जैसी सुपरहिट फिल्मों के जरिए अपनी पहचान बनाई है. हालांकि बॉलीवुड में नम्रता शिरोडकर जैसी सक्सेस चाहती थी, उनको वैसी सक्सेस मिल नहीं पाई. इसके बाद नम्रता ने टॉलीवुड की ओर रुख किया. यहां तेलुगु फिल्म वामसी के दौरान वो महेश बाबू से मिली और कुछ ही समय में दोनों में प्यार हो गया. महेश बाबू नम्रता से 3 साल छोटे थे और 5 साल की डेटिंग के बाद 2005 में दोनों ने शादी कर ली.
2022 में फिल्म प्रोड्यूस की
शादी के बाद नम्रता ने फिल्मों से नाता तोड़ लिया और फैमिली में बिजी हो गईं. नम्रता ने एक्टिंग भले ही छोड़ी हो लेकिन वो फिल्म प्रोडक्शन में बिजी रहती हैं. 2022 में उन्होंने एक फिल्म मेजर को प्रोड्यूस किया था. नम्रता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए बेटी सितारा और बेटा गौतम कृष्णा. हालांकि नम्रता फिल्मों से दूर हैं लेकिन वो अपनी फैमिली लाइफ की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनकी बहन शिल्पा शिरोडकर जब बिग बॉस 18 में गई तो उन्होंने अपनी बहन के सपोर्ट में पोस्ट भी किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं