
कुछ कलाकार अपने किरदार में इतने गहरे उतर जाते हैं कि दर्शकों को लगता है कि वे असली हैं. बदले में फैन्स भी उनसे पर्सनल लेवल पर जुड़ने से खुद को रोक नहीं पाते. हम यहां जिस एक कलाकार के बारे में बात कर रहे हैं उसने शाहरुख खान, सलमान खान और काजोल जैसे कलाकारों के साथ काम किया है. वह डिजिटल दुनिया में सबसे पॉपुलर चेहरों में से एक हैं. क्या आप अभी तक अंदाजा लगा पाए हैं? अगर नहीं तो हम कोई और नहीं बल्कि रेणुका शाहणे की बात कर रहे हैं.
जी हां रेणुका को सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन में पूजा चौधरी के रोल के लिए हमेशा याद किया जाता है. बहुत कम लोग जानते होंगे लेकिन रेणुका शाहने ने मराठी फिल्म Hach Sunbaicha Bhau से अपनी शुरुआत की और बेहद पॉपुलर हिंदी भाषा के टीवी शो सुरभि के एंकर के तौर पर भी काम किया. उनकी प्यारी स्माइल अट्रैक्शन की वजह बनी. इसने उन्हें 1980 के दशक में घर-घर में मशहूर कर दिया. अपने टीवी के दिनों के दौरान उन्होंने टीवी सीरीज सर्कस में शाहरुख के साथ भी काम किया.
हम आपके हैं कौन में काम करने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी आसमान छू गई, जिससे उन्होंने बॉलीवुड में भी कदम रखा. कपिल शर्मा शो में पहली बार उन्होंने अपनी पॉपुलैरिटी की पीक को लेकर एक खुलासा किया था. रेणुका ने बताया फिल्म की रिलीज के बाद हर कोई चाहता था कि उनका भाई उनसे शादी कर ले.
जब शो होस्ट ने पूछा कि क्या फिल्म के बाद उन्हें भाभी के रोल ऑफर हुए या शादी के ऑफर मिलने लगे? उन्होंने तुरंत जवाब दिया, "सब अपने भाई की शादी मुझसे करवाना चाह रहे थे". प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो उन्हें आखिरी बार प्राइम वीडियो के दुपहिया में देखा गया था, जिसमें गजराज राव, भुवन अरोड़ा, स्पर्श श्रीवास्तव और शिवानी रघुवंशी को-स्टार थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं