
मुंबई में हर दिन हजारों लोग कामयाबी हासिल करने के सपने लेकर एक्टर्स आते हैं, जिन्हें से कुछ ही सफल हो पाते हैं और कुछ बड़े बड़े स्टार्स के साथ काम करने के बावजूद अपनी किस्मत नहीं चमका पाते. ऐसे ही एक्टर सवि सिद्धू हैं, जो कई अच्छी फिल्मों में अपने छोटे रोल के लिए जाने जाते हैं. लेकिन उनकी किस्मत उतनी नहीं चमक पाती और वह फाइनेंशियली स्ट्रगल करते हैं, जिसके चलते वह इंडस्ट्री छोड़ सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने का फैसला लेते हैं. हालांकि एक्टर की मदद के लिए राजकुमार राव और अनुराग कश्यप जैसे एक्टर्स आगे आते हैं.
लखनऊ में पले बढ़े सवि मॉडलिंग में अपना करियर बनाने चंड़ीगढ़ आ जाते हैं. हालांकि वह फिर कानून की पढ़ाई करने अपने होमटाउन लौट जाते हैं. उसी समय वह अपनी एक्टिंग स्किल्स को अच्छी करने के लिए थियेटर ज्वॉइन करते हैं. सवि ने 1995 में ताकत फिल्म से बॉलीवुड के करियर की शुरूआत की. फिल्ममेकर अनुराग कश्यप को उनकी परफॉर्मेंस पसंद आई और पांच के लिए अप्रोच किया. हालांकि फिल्म कभी रिलीज नहीं हुई.
Very inspired by ur story #SaviSidhu sir. Have always admired ur work in all ur films. Love ur positivity. Will def ask all my casting friends to reach out to u. Thank u @FilmCompanion for sharing his story. Perseverance is the key to overcoming obstacles. https://t.co/mITl3DsmzF
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) March 19, 2019
बावजूद इसके अनुराग कश्यप को उनकी परफॉर्मेंस इतनी पसंद आई की, ब्लैक फ्राइडे (2007) और गुलाल (2009) के लिए उन्हें साइन कर लिया. इसके बाद पटियाला हाउस (2011) डे डी (2012) और बेवकूफियां (2014) में सवि सिद्धू नजर आए. हालांकि इसके बाद वह फिल्मी दुनिया से गायब हो गए. लेकिन 5 साल बाद वह मुंबई के अंधेरी वेस्ट के लोखंडवाला में बहु मंजिला इमारत के सिक्योरिटी गार्ड बने नजर आए.
फिल्म कंपेनियन ने उन्हें अप्रोच किया और उनके फिल्म इंडस्ट्री से गायब होने के पीछे का कारण पूछा, जिस पर सवि ने कहा, मेरी जिंदगी का सबसे मुश्किल समय तब था जब मैंने वाइफ को खो दिया और फिर मेरे पिता का देहांत हो गया. मेरी मां भी मर गई और मेरे सास-ससुर भी. मैं अकेला रह गया और अकेला ही हूं. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास बस टिकट या फिल्म की टिकट के भी पैसे नहीं है क्योंकि उनकी सिक्योरिटी जॉब में 12 घंटे की मेहनत वाली जॉब है.
इंटरव्यू सामने आते ही एक्टर राजकुमार राव ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, आपकी कहानी से बहुत प्रेरित हूं #SaviSidhu सर. आपकी सभी फिल्मों में आपके काम की हमेशा प्रशंसा की है. आपकी सकारात्मकता से प्यार है. मैं निश्चित रूप से अपने सभी कास्टिंग दोस्तों से आपसे संपर्क करने के लिए कहूंगा. उनकी कहानी शेयर करने के लिए धन्यवाद. दृढ़ता बाधाओं पर काबू पाने की कुंजी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं