
मोहित सूरी द्वारा निर्देशित अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा को दर्शकों का प्यार मिल रहा है. फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 153.25 करोड़ का कलेक्शन हासिल कर चुकी है. जबकि 188 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने वर्ल्डवाइड हासिल कर लिया है. इसके चलते सैयारा 2025 की सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई है. इस फिल्म में अहान और अनीत के अलावा एक्टर राजेश कुमार भी नजर आ रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में एनडीटीवी इंडिया के साथ खास बातचीत में बताया कि कैसे उन्हें एक रेस्टोरेंट में फिल्म का ऑफर मिला.
राजेश कुमार ने कहा, इत्तेफाक ही था. सही समय पर सही जगह पर थे. मजेदार बात यह है कि मैं अपनी वाइफ के साथ लंच पर अपने घर के पास एक रेस्टोरेंट में गया था और जब मैं वहां से वापस आया तो मुझे एक कॉल आया कि यशराज में ऑडिशन देना है. वह एक कैरेक्टर के लिए एक्टर ढूंढ रहे हैं. मैं गया और ऑडिशन दे दिया. उसके सात-आठ दिन बाद मोहित जी से मोहित जी से मुलाकात होने का फिक्स हुआ. तब मोहित जी ने मुझे बताया कि आपकी कास्टिंग कैसे हुई? उन्होंने कहा कि जिस रेस्टोरेंट में आप खाना खा रहे थे उसी रेस्टोरेंट में हम लोग बैठे हुए थे. तो वह 20 से 25 लोग एक टेबल पर बैठे हुए थे. तब मैंने अपनी वाइफ से कहा ये एड वाले लगते हैं.
आगे एक्टर ने कहा, मैंने मोहित जी को नहीं देखा था कि मैं कह रहा था कि वह एड वाले हैं. इतना मुझे याद था. उन्होंने बताया कि इसी बीच मुझे कास्टिंग से आया था कि एक एक्टर राजेश कुमार को हम कास्ट करने की सोच रहे हैं पिता के रोल के लिए. तब उन्होंने (मोहित सूरी) कहा वह मेरे पास ही बैठे हुए हैं. तो कास्टिंग ने कहा क्या लग रहा है तो मोहित जी ने कहा, यही फैमिली मैन ही चाहिए मुझे. यह वाला बंदा चाहिए. तो ऐसे कास्टिंग हुई. उसी समय स्टैंपिंग हो गई थी कि मैं ही अनीत का पिता बनूंगा.
गौरतलब है कि राजेश कुमार सैयारा में अनीत पड्डा के पिता की अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें इस रोल के लिए काफी पसंद भी किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं