
अभिनेता प्रतीक चौधरी, जिन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 5 साल पूरे कर लिए हैं, अब जल्द ही एक माइक्रो ड्रामा सीरीज The Elite में नजर आएंगे. इस शो के बारे में बात करते हुए वह कहते हैं, "मैं इस सीरीज में विराट मेहरा नाम का किरदार निभा रहा हूं जो एक अमीर और बिगड़ा हुआ लड़का है. वह अपने पापा के पैसों पर ऐश करता है और दूसरों को परेशान करता है. खासकर कियारा को जो एक मिडिल क्लास बैकग्राउंड से है और स्कॉलरशिप के जरिए कॉलेज में एडमिशन लेती है. विराट उसे बुली करता है, उसका मजाक उड़ाता है. लेकिन उसका ये ताकतवर दिखने का दिखावा बस बाहर से है. अंदर से वह एक टूटा हुआ इंसान है जिसे उसके पिता ने हमेशा दुख पहुंचाया है. उसके और उसके पिता के बीच बहुत ही कॉम्प्लेक्स रिलेशनशिप है क्योंकि उसके पिता और मां के रिश्ते भी अच्छे नहीं थे. मैंने अब तक अपने करियर में इतना लेयर्ड कैरेक्टर कभी नहीं निभाया, तो विराट का किरदार निभाते हुए मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला.”
प्रतीक आगे कहते हैं, “विराट का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण जरूर था, लेकिन उतना ही मजेदार भी. शो का लीड होना एक बड़ी जिम्मेदारी होती है. मैं लगभग हर सीन में था. हमने केवल 3 दिनों में 67 एपिसोड शूट किए, और दिन-रात काम करना पड़ा. बहुत प्रेशर था, लेकिन मुझे लगता है कि प्रेशर में ही इंसान ग्रो करता है और इसके लिए मैं भगवान और यूनिवर्स का शुक्रगुजार हूं. पूरी सीरीज मुंबई में शूट की गई और कास्ट और क्रू के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा. सभी लोग बहुत प्रोफेशनल और मेहनती थे.”
माइक्रो ड्रामा सीरीज इन दिनों एक नया ट्रेंड बन चुका है जिसे कई निर्माता अपना रहे हैं. नाडियाडवाला द्वारा स्थापित इस प्रोजेक्ट के बारे में प्रतीक बताते हैं, “सच कहूं तो शुरुआत में मुझे इस फॉर्मेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, लेकिन जब मैंने शूटिंग शुरू की तब मैंने रिसर्च किया और जाना कि ये फॉर्मेट आजकल दुनियाभर में ट्रेंड कर रहा है और लोगों को बहुत पसंद भी आ रहा है. एक्टर और टेक्नीशियन के लिए हर नया फॉर्मेट एक मौका होता है अपनी कला दिखाने का. आमतौर पर हर एपिसोड करीब 10 मिनट का होता है और उसके अंत में एक क्यूरियोसिटी बनी रहती है. मैंने The Elite से मिलती-जुलती कई सीरीज देखी हैं और यूथ और कॉलेज बेस्ड शो दर्शकों को काफी पसंद आते हैं क्योंकि ये तेज और टीवी ड्रामे से बिल्कुल अलग होते हैं.”
अपने करियर की बात करते हुए प्रतीक कहते हैं, “पिछले 5 सालों में टीवी में काम करते-करते मुझे लगता है कि मैं अब एक मैच्योर एक्टर बन गया हूं, लेकिन अभी भी सीखने और खुद को बेहतर करने की गुंजाइश हमेशा रहती है, और मैं अपनी कमजोरियों पर काम करने के लिए तैयार हूं.”
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं