विज्ञापन

रोल की खातिर इस एक्टर ने घटाया था 29 किलो वजन, डेली डाइट में खाने के नाम पर थीं सिर्फ ये तीन चीजें

अपने किरदार में ढलने के लिए एक्टर्स को मेहनत तो करनी ही पड़ती है लेकिन कभी कभी ये इतने एक्सट्रीम लेवल की ट्रांसफॉर्मेशन होती है कि इसके लिए इन्हें खाना-पीना तक छोड़ना पड़ता है.

रोल की खातिर इस एक्टर ने घटाया था 29 किलो वजन, डेली डाइट में खाने के नाम पर थीं सिर्फ ये तीन चीजें
रोल के लिए लगा दी जान
नई दिल्ली:

फिल्म में रोल की डिमांड हो तो अक्सर हीरो या हीरोइन्स उसमें ढलने के लिए जी जान लगा देते हैं. कुछ लोग वजन घटाते हैं कुछ वजन बढ़ाते हैं. बाल से लेकर लुक्स और बॉडी लेंग्वेज बदलने तक पर काम होता है. ये शिद्दत हर उस स्टार में होती है जो रोल में खुद को एकदम फिट दिखाना चाहता है और दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरना चाहता है. ऐसा ना सिर्फ हिंदी फिल्म में होता है. बल्कि हॉलीवुड मूवी हो या कोई और सिनेमा वहां के सितारे भी इतनी ही शिद्दत से खुद ट्रांसफॉर्म करते हैं ताकि रोल में खरे उतरे. फिल्म द मशीनिस्ट के स्टार Christian Bale भी इस दौर से गुजरे हैं और कमाल का ट्रांसफोर्मेशन कर चुके हैं. 

घटाया 29 किलो वजन

द मशीनिस्ट फिल्म के लिए Christian Bale ने बहुत कम सयम में अपना बहुत वजन घटाना था. ये काम आसान नहीं था लेकिन Christian Bale ने इसे चैलेंज की तरह लिया. वजन कम करने के लिए वो कुछ समय तक अपनी सेहत की फिक्र करना भी भूल गए. इस फिल्म की खातिर खुद को रोल के लायक बनाने के लिए Christian Bale ने 29 किलो वजन घटाया और 55 किलो के हो गए. आईएमडीवी ट्रीविया के मुताबिक Christian Bale ने वजन घटाने के लिए शुरुआत के कुछ दिन सिर्फ सिगरेट और विस्की के साथ ही गुजार दिए. इसके बाद उन्हें डाइट में इजाफा करने की छूट मिली. तब वो हर रोज ब्लैक कॉफी, एक एप्पल और एक ट्यूना की केन पर ही जिंदा रहे. 

वॉकिंग स्केलटन का रोल

असल में उनके रोल को डिफाइन करने के लिए कैरेक्टर को वॉकिंग स्केलटन की तरह लिखा गया था. ऐसा दिखने के लिए Christian Bale ने ये डाइट चुनी और वजन घटाया. उनका रोल एक इनसोमनिया पीड़ित, इमोशनली डिसफंक्शनल इंसान का था. आपको बता दें कि द मशीनिस्ट एक साइक्लोजिकल थ्रिलर मूवी थी. आईएमडीबी ट्रीविया के मुताबिक Christian Bale का ये ट्रांसफर्मेशन देखकर ब्राड एंडरसन भी हैरान थे. उन्हें उम्मीद नहीं थी कि Christian Bale इतना वजन घटा लेंगे. वो उनके डेडिकेशन के कायल हो गए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राज शांडिल्य- विमल लाहोटी की 'कथावाचक फिल्म्स' का लालबागचा राजा में लॉन्च, 11 अक्टूबर को रिलीज होगी ये पहली फिल्म
रोल की खातिर इस एक्टर ने घटाया था 29 किलो वजन, डेली डाइट में खाने के नाम पर थीं सिर्फ ये तीन चीजें
44 साल पुरानी इस तस्वीर में मौजूद है बॉलीवुड के तीन दिग्गज एक्टर, एक तो कहलाता है बॉलीवुड का बैडमैन
Next Article
44 साल पुरानी इस तस्वीर में मौजूद है बॉलीवुड के तीन दिग्गज एक्टर, एक तो कहलाता है बॉलीवुड का बैडमैन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com