
ऋषभ शेट्टी की कांतारा सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद से ऋषभ पूरी दुनिया में छा गए थे हर कोई इसी फिल्म की बात कर रहा था. अब ऋषभ इसका प्रीक्वल लेकर आ रहे हैं. कांतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) सिनेमाघरों पर 2 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है और इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर को बहुत पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर लॉन्च पर ऋषभ ने फिल्म को लेकर ढेर सारी बातें बताईं. पोस्टर को लेकर हो रही कंट्रोवर्सी पर भी रिएक्ट किया. साथ ही उन्होंने बताया कि वो तीन महीने से सोए नहीं हैं.
"#KantaraChapter1: We haven't slept properly for 3 months because of continuous work????????. Everyone supported it as like their own film. In fact, if I count, I was about to die 4 or 5 times during shoot, the divinity we trust saved me????"
— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) September 22, 2025
- #RishabShetty pic.twitter.com/8pufSUj7ZI
तीन महीने से सोए नहीं हैं ऋषभ
मीडिया से बात करते हुए ऋषभ शेट्टी ने कहा-लगातार काम की वजह से हम पिछले 3 महीनों से ठीक से सो नहीं पाए हैं. सबने इसे अपनी फिल्म की तरह सपोर्ट किया. सच कहूं तो शूटिंग के दौरान मैं 4-5 बार मरने ही वाला था, लेकिन जिस ईश्वर पर हमें भरोसा है, उसने मुझे बचा लिया. ऋषभ शेट्टी ने कांतारा चैप्टर 1 के लिए बहुत मेहनत की है. सेट से उनकी फोटोज अक्सर वायरल होती रहती थीं.
"#KantaraChapter1: We haven't slept properly for 3 months because of continuous work????????. Everyone supported it as like their own film. In fact, if I count, I was about to die 4 or 5 times during shoot, the divinity we trust saved me????"
— AmuthaBharathi (@CinemaWithAB) September 22, 2025
- #RishabShetty pic.twitter.com/8pufSUj7ZI
पोस्टर कंट्रोवर्सी पर किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नो स्मोकिंग, नो एल्कोहल और दो मीट का पोस्टर वायरल हो रहा है. जिस पर ऋषभ ने खुद रिएक्ट किया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कांतारा चैप्टर 1 देखने से पहले इन तीन चीजों का सेवन नहीं करना है. इस पर ऋषभ ने रिएक्ट किया. उन्होंने कहा- जब मैंने नो स्मोकिंग, नो एल्कोहल, और नो मीट वाला पोस्टर देखा तो मैं हैरान रह गया. दरअसल, मैंने प्रोडक्शन से भी क्रॉस चेक किया. किसी ने पॉपुलैरिटी पाने के लिए इसे फर्जी तरीके से पोस्ट किया है, हम उस फर्जी पोस्टर पर कोई रिएक्शन भी नहीं देना चाहते.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं