विज्ञापन

2024 में दी लगातार 3 फ्लॉप फिल्में से करोड़ों का नुकसान, अब 2025 में इस एक्टर को लगा जोरदार झटका, घर में हुई लाखों की चोरी

तेलुगू इंडस्ट्री भी इंडियन सिनेमा में अपनी अलग पहचान बना रही है. उनके एक्टर्स अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. तेलुगू इंडस्ट्री के एक्टर विश्वाक सेन को लाखों का झटका लग गया है.

2024 में दी लगातार 3 फ्लॉप फिल्में से करोड़ों का नुकसान, अब 2025 में इस एक्टर को लगा जोरदार झटका, घर में हुई लाखों की चोरी
2025 में इस एक्टर को लगा जोरदार झटका, घर में हुई लाखों की चोरी
नई दिल्ली:

तेलुगू एक्टर विश्वाक सेन के लिए साल 2024 अच्छा नहीं रहा है. उनकी तीन फिल्में आईं थीं और तीनों ही फ्लॉप साबित हुई थी. अब ये साल 2025 भी उनके लिए अच्छा नहीं जा रहा है. उनके घर में चोरी हो गई है. जिसमें उन्हें लाखों का नुकसान हो गया है. ये घटना तब हुई जब विश्वाक अपने घर पर नहीं थे. चोरों ने डायमंड ज्वैलरी और 2.2 लाख रुपये की नकदी चुरा ली. जिसके बाद से हड़कंप मच गया है.

घर पर विश्नाक की बहन थी मौजूद
रिपोर्ट्स के अनुसार, चोर ने विश्वाक की बहन के थर्ड फ्लोर के बेडरूम में एंट्री की जब वह सो रही थी. जब वो उठीं तो उन्होंने अपने कमरे को अस्त-व्यस्त पाया और देखा कि कीमती सामान गायब था. इसके बाद विश्वाक सेन के पिता ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि चोर ने लगभग 20 मिनट तक परिसर में समय बिताया और बिना देखे भाग गया. पुलिस को संदेह है कि चोर शायद घर के लेआउट से परिचित कोई व्यक्ति था, जिस तरह से उसने वीडियो में घर के माध्यम से आत्मविश्वास से नेविगेट किया था.

ये हैं अपकमिंग मूवीज

विश्वाक सेन को दास का धमकी और फलकनुमा दास जैसी फिल्मों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. विश्वाक ने अभी तक घटना के संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. अभिनेता ने हाल ही में अपनी फिल्म लैला के कमर्शियल फ्लॉप होने के बाद बहुत अफसोस जाहिर किया है. फिल्म का कमजोर रिसेप्शन और परफॉर्म के लिए आलोचना की गई थी. इसकी खराब प्रतिक्रिया के बाद, उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस से माफी मांगी और भविष्य में बेहतर फिल्म के साथ वापस आने का वादा किया. करंटली एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म फंकी और वीएस 13 की तैयारी कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com