ऑर्गन डोनेशन एक बहुत नेक काम है. कई लोग इस काम से कतराते हैं, जबकि बॉलीवुड सेलेब्स ने बहुत ही राजी खुशी ऑर्गन डोनेशन का ऐलान कर दिया है. कोई अपनी खूबसूरत आंख दान करने को तैयार है तो कोई अपने सभी अंगों को दान करने का फैसला कर चुका है. ये सिर्फ एक नोबल कॉज नहीं है एक बड़ा संदेश भी है कि जब बड़े सितारे ये काम कर सकते हैं तो आम लोगों को भी इस काम के लिए आगे आना चाहिए. क्योंकि दान किया गया हर अंग किसी जरूरतमंद को एक नई और सेहतमंद जिंदगी दे सकता है. बस इसी अहमियत को समझते हुए कई सितारों ने अभी से तय कर लिया है कि वो निधन के बाद कौन कौन से अंग दान करेंगे. आपको बताते हैं कौन हैं वो दिलदार सितारे जो जीते जी ही बड़ा फैसला कर चुके हैं.
अमिताभ बच्चन
बहू की तरह ससुर अमिताभ बच्चन भी इस मामले में दिलदार हैं. उन्होंने भी आंखें दान करने का वादा किया है.
आमिर खान
आमिर खान ने साल 2014 में ये अहम फैसला लिया था. वो अपनी किडनी, स्किन, आंखें, दिल से लेकर लिवर, पैंक्रियाज, ईयरड्रम तक दान करने का ऐलान कर चुके हैं.
प्रियंका चोपड़ा
अपने पिता के निधन के बाद प्रियंका चोपड़ा ने ये बड़ा फैसला लिया. उन्होंने अपने सारे ऑर्गन दान करने का फैसला किया है.
सलमान खान
बात जब दिलेरी की होगी तब सलमान खान कैसे पीछे रह सकते हैं. बीइंग ह्यूमन भाईजान ने उनकी डेथ के बाद किसी जरूरतमंद को बोन मैरो दान करने का ऐलान किया है.
ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय की आंखों के दीवानों की कमी नहीं है. उनकी आंखों की मस्ती में न जाने कितने मस्ताने डूबे हुए हैं. उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली आंखों को ऐश्वर्या राय ने दान करने का ऐलान काफी पहले कर दिया है.
एयरपोर्ट पर दिखे सारा अली खान समेत ये सितारे...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं