भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की रहस्यमयी मौत पर बनी फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' (The Tashkent Files) की ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज होते ही यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है. फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' (The Tashkent Files) का ट्रेलर यूट्यूब पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है. इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में देखा जा सकता है कि लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की मौत की जांच में इंक्वायरी कमेटी जुटी रहती है. फिल्म में के ट्रेलर में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), नसीरुद्दीन शाह (Naseruddin Shah), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा बिखेर रहे हैं.
कपिल शर्मा और बच्चा यादव की जुगलबंदी ने मचाया धमाल, खूब हंसे विद्युत जामवाल...देखें Video
देखें वीडियो:
'द ताशकंद फाइल्स' (The Tashkent Files) का ट्रेलर 2 मिनट 44 सेकेंड का है. ट्रेलर में शुरु से लेकर अंत तक फिल्म के कलाकार केवल इस बारे में बात करते नजर आ रहे हैं कि लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri Death) की मौत कैसे हुई. ट्रेलर में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), नसीरुद्दीन शाह (Naseruddin Shah), पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) के दमदार डायलॉग्स के साथ असरदाय अभिनय देखने को मिल रहा है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री की रहस्यमयी मौत आज भी लोगों के लिए किसी पहेली से कम नहीं है.
Kesari Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार की 'केसरी' की बंपर कमाई, 5 दिन में कमाए इतने करोड़
'द ताशकंद फाइल्स' (The Tashkent Files) फिल्म के ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि इस फिल्म में लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की मौत से पर्दा उठाने की कोशिश की गई है. फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त है. यूट्यूब पर इस फिल्म के ट्रेलर को अभी तक 19 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे देखने का सिलसिला जारी है.
'द ताशकंद फाइल्स' (The Tashkent Files) फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, नसीरुद्दीन शाह, पकंज त्रिपाठी, श्वेता बासु, पल्लवी जोशी, राजेश शर्मा, मंदिरा बेदी जैसे सितारे हैं. इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं