विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2024

4-5 नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स से होने वाली हैं आठ फिल्मों की विदाई, फटाफट देख डालिए, वरना मिस हो जाएंगी

हर महीने कुछ फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म से रिमूव कर दी जाती हैं, क्योंकि उनका ओटीटी प्लेटफॉर्म से कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाता है. अगस्त महीने में भी नेटफ्लिक्स पर कुछ मूवीज और वेब शोज हैं, जो हटने वाली हैं.

4-5 नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स से होने वाली हैं आठ फिल्मों की विदाई, फटाफट देख डालिए, वरना मिस हो जाएंगी
इस महीने Netflix से गायब हो जाएंगी 8 फिल्में
नई दिल्ली:

Netflix Movies Remove in August : स्पाइडर मैन 3, द कंज्यूरिंग जैसी कई धांसू फिल्में इस महीने नेटफ्लिक्स से हटा दी जाएंगी. ये फिल्में सिर्फ कुछ दिनों की मेहमान हैं. दरअसल, हर महीने कुछ फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म से रिमूव कर दी जाती हैं, क्योंकि उनका ओटीटी प्लेटफॉर्म से कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो जाता है. अगस्त महीने में भी नेटफ्लिक्स पर कुछ मूवीज और वेब शोज हैं, जो हटने वाली हैं. ऐसे में अगर अब तक आपने इन फिल्मों को नहीं देखा है तो फटाफट देख डालिए...

1. स्पाइडर मैन-3

स्पाइडर मैन फैंस के लिए 'स्पाइडर मैन 3' काफी इंटरेस्टिंग मूवी है. सैम रैमी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई है. इस फिल्म की कहानी जबरदस्त है. अगर आपने अब तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो नेटफ्लिक्स पर जाकर देख लें, क्योंकि इस महीने की 31 तारीख को इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म से हटा लिया जाएगा.

2. एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस

एंथूसिएस्ट्स के लिए दुनियाभर में फेमस 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस' (2022) भी नेटफ्लिक्स पर कुछ दिनों की मेहमान है. इस फिल्म को चार भाषाओं में देख सकते हैं. इसमें कुछ फन और काफी इंटरेस्टिंग चीजें हैं, जो फिल्म को शानदार बनाती हैं. 22 अगस्त को यह फिल्म भी रिमूव कर दी जाएगी.

3. लाइ-लाइ क्रोकोडाइल

लाइ-लाइ क्रोकोडाइल (2022) का भी नेटफ्लिक्स पर यह आखिरी महीना है. इस फिल्म में लाइव एक्शन के साथ अमेजिंग CGI देखने को मिलता है. इसके कई एक्शन जबरदस्त हैं. 

4. द कॉन्ज्यूरिंग : द डेविल मेड मी डू इट

हॉरर फिल्में पसंद हैं तो 'द कॉन्ज्यूरिंग : द डेविल मेड मी डू इट' (2021) सबसे अच्छी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का नेटफ्लिक्स पर यह आखिरी महीना है. 31 अगस्त के बाद इस फिल्म को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नहीं देख पाएंगे.

5. डम्ब एंड डम्बर

'डम्ब एंड डम्बर' फिल्म भी सिर्फ लिमिटेड समय के लिए नेटफ्लिक्स पर है. यह एक अमेजिंग मूवी है. इस महीने के बाद नेटफ्लिक्स पर इसे नहीं देख पाएंगे. 15 अगस्त को यह फिल्म रिमूव कर दी जाएगी.

ये फिल्में भी नेटफ्लिक्स से हो जाएंगी गायब

6. द वुमन किंग- 12 अगस्त

7. पैडिंगटन- 13 अगस्त

8. वॉक ऑफ शेम- 15 अगस्त

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com