Thangalaan Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों से टकराने के बावजूद विक्रम की तंगलान ने अच्छी शुरुआत की है. पीरियड ड्रामा तंगलान की स्टोरी 1850 की पृष्ठभूमि पर आधारित है जब अंग्रेजों ने आदिवासियों के एक समूह को सोने की खान खोजने के लिए बंजर क्षेत्र में भेज दिया था जिसे कोलार गोल्ड फील्ड (KGF) के नाम से जाना जाता है. विक्रम के अलावा इस फिल्म में पार्वती तिरुवोतु, पशुपति, मालविका मोहनन और हरि कृष्णन जैसे कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. स्त्री 2 और वेदा जैसी फिल्मों से रिलीज डेट क्लैश होने के बावजूद तंगलान ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है.
तंगलान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1
साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम की बहुप्रतीक्षित फिल्म तंगलान को क्रिटिक्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया के बावजूद पहले दिन दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. 15 अगस्त का फायदा उठाते हुए फिल्म ने पहले ही दिन में करोड़ों रुपये छापे हैं. सैकल्निक की रिपोर्ट के मुताबिक, तंगलान ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 13.2 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. पहले दिन के जबरदस्त ओपनिंग की बात करें तो सबसे ज्यादा कमाई फिल्म के तमिल संस्करण ने किया है. तमिल संस्करण ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 11 करोड़ रुपये बटोरे हैं.
तंगलान का ट्रेलर
स्त्री 2 और वेदा से तंगलान को कड़ी टक्कर
बॉक्स ऑफिस पर एक साथ कई फिल्मों से टकराने के बावजूद विक्रम स्टारर तंगलान ने बेहतरीन ओपनिंग की है. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकारों से सजी स्त्री 2, जॉन अब्राहम और शरवरी की वेदा, अक्षय कुमार-वाणी कपूर की खेल खेल में और संजय दत्त की फिल्म डबल इस्मार्ट के साथ एक ही दिन रिलीज होने के बावजूद तंगलान ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म को पा रंजीत ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये से ज्यादा बताया जा रहा है. ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी मशक्कत करनी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं