
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का लंबी बीमारी के बाद रविवार सुबह 4 बजे हैदराबाद स्थित उनके आवास पर निधन हो गया है. एक्टर की उम्र 83 वर्ष की थी. उनके निधन से न केवल तेलुगु सिनेमा में, बल्कि पूरे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री को झटका लगा है. 10 जुलाई 1942 को आंध्र प्रदेश के कांकीपाडु में जन्मे कोटा एक प्रतिष्ठित परिवार से थे. उनके पिता, सीता राम अंजनेयुलु, एक डॉक्टर थे. हालांकि कोटा शुरू में अपने पिता के नक्शेकदम पर चलना चाहते थे, लेकिन एक्टिंग के प्रति उनका प्रेम उन पर ज्यादा था, जिसके चलते विज्ञान स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद, उन्होंने कॉलेज के दिनों में थिएटर के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाते हुए स्टेट बैंक में नौकरी भी की.
बता दें कि कोटा श्रीनिवास के निधन की खबर कुछ समय पहले भी आई थी, जिस पर उन्होंने सोशल मीडिया पर खारिज करते हुए एक वीडियो जारी किया था. श्रीनिवास राव ने कहा कि जो लोग अफवाह फैला रहे हैं, उन्हें किसी की जान से नहीं खेलना चाहिए. श्रीनिवास राव ने कहा था कि लोगों को अफवाह फैलाने वालों को करारा सबक सिखाना चाहिए. एक्टर ने अपनी मृत्यु की अफवाहों को "दुर्भाग्यपूर्ण" बताया था. उन्होंने कहा था, "ऐसे समय में जब मैं उगादि उत्सव में व्यस्त हूं, फ़ोन कॉल्स का सिलसिला परेशान करने वाला था. अगर मेरी जगह कोई बुज़ुर्ग होता, तो उसकी धड़कन रुक जाती."
एक्टर ने यह भी बताया था कि उनकी मृत्यु की अफवाहों के बाद, सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए 10 पुलिसकर्मी उनके घर आए थे. उन्होंने कहा, "अगर उन्हें लोकप्रियता या पैसा चाहिए, तो कमाने के कई तरीके हैं, लेकिन ऐसी अफवाहें फैलाना उचित नहीं है."
गौरतलब है कि विलेन की भूमिकाओं से फेमस हुए एक्टर कोटा श्रीनिवास ने 700 से ज़्यादा फ़िल्मों में अभिनय किया है. उन्होंने 1978 में 'प्रणाम ख़रीदु' से अपनी शुरुआत की थी. वह 1990 के दशक में भाजपा में शामिल हुए और 1999 में विजयवाड़ा पूर्व से आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं