विज्ञापन

750 फिल्मों में काम कर चुका वो विलेन, जो कहलाता है सुपरस्टार, बैंक में करते थे नौकरी, किस्मत बदली और... 

बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों में काम कर चुके एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का 83 की उम्र में निधन हो गया है.  

750 फिल्मों में काम कर चुका वो विलेन, जो कहलाता है सुपरस्टार, बैंक में करते थे नौकरी, किस्मत बदली और... 
Kota Srinivas Death: कोटा श्रीनिवास राव का 83 की उम्र में हुआ निधन
  • कोटा श्रीनिवास राव का 83 वर्ष की आयु में हैदराबाद के फिल्मनगर स्थित आवास पर लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया.
  • उन्होंने 1978 में फिल्म प्रणाम ख़रीदु से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और 750 से अधिक फिल्मों में काम किया.
  • कोटा श्रीनिवास ने 1990 के दशक में भाजपा में शामिल होकर 1999 में आंध्र प्रदेश विधानसभा के विजयवाड़ा पूर्व क्षेत्र से विधायक चुने गए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

एक्टर कोटा श्रीनिवास का 83 की उम्र में निधन हो गया है. वह साउथ इंडस्ट्री का जाना माना नाम थे, जिनके निधन की खबर से फैंस और सेलेब्स सदमे में हैं और उन्हें श्रद्धांजलि सोशल मीडिया पर देते हुए नजर आ रहे हैं. कोटा श्रीनिवास को विलेन की भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, जिन्होंने  750 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया. उन्होंने 1978 में 'प्रणाम ख़रीदु' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. वह 1990 के दशक में भाजपा में शामिल हुए और 1999 में विजयवाड़ा पूर्व से आंध्र प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए.

कोटा श्रीनिवास राव एक बेहद प्रतिभाशाली और सम्मानित भारतीय एक्टर हैं, जो तेलुगु सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है. उन्हें हास्य, खतरनाक और दिल छू लेने वाले किरदारों को निभाने में उनकी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाना जाता है. उन्होंने थिएटर से अपना करियर शुरू किया और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई. लेकिन बेहद कम लोग जानते हैं कि उन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम रखने से पहले स्टेट बैंक में कर्मचारी के रूप में काम किया है. हालांकि शुरुआत में उनका लक्ष्य डॉक्टर बनना था, लेकिन अपने जुनून के कारण उन्होंने अभिनय को चुना. 

दिवंगत एक्टर के छोटे भाई, कोटा शंकर राव भी एक एक्टर हैं, और उनके दिवंगत पुत्र, कोटा वेंकट अंजनेय प्रसाद ने भी अपने पिता के साथ गायम 2 सहित कई फिल्मों में एक्टिंग करते हुए नजर आ चुके हैं. हालांकि कोटा श्रीनिवास राव को उनके विलेन के किरदारों के लिए आज भी जाना जाता है. अल्लू अर्जुन से लेकर चिरंजीवी जैसे सुपरस्टार्स के साथ वह स्क्रीन शेयर कर चुके हैं.उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, जिनमें भारतीय सिनेमा में उनके अतुलनीय योगदान के लिए 2015 में पद्मश्री और नौ नंदी पुरस्कार शामिल हैं. वहीं  वहीं उन्हें साउथ का प्राण या अमरीश पुरी कहा जाए तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी.  

बता दें, दिग्गज एक्टर और पूर्व भाजपा विधायक कोटा श्रीनिवास राव का 83 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के कारण हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित फिल्मनगर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उन्होंने अपने 83वें जन्मदिन के दो दिन बाद, सोमवार, 13 जुलाई, 2025 की सुबह अंतिम सांस ली.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com