लोकप्रिय तमिल अभिनेता विवेक (Vivekh) का यहां शनिवार को एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 59 वर्ष के थे. दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका इलाज चल रहा था. एसआईएमएस अस्पताल के उपाध्यक्ष डॉ राजू शिवसामी ने एक बयान जारी कर बताया कि मशहूर कॉमेडियन विवेक (Vivekh Died) का तड़के निधन हो गया. उन्हें शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती किया गया था और हालत बिगड़ने के बाद उन्हें ‘ईसीएमओ' प्रणाली पर रखा गया था. विवेक (Vivekh Death) को बृहस्पतिवार को कोविड-19 रोधी टीका दिया गया था. विवेक के निधन पर पीएम मोदी (PM Modi) और एआर रहमान ने भी ट्वीट कर शोक जताया है.
The untimely demise of noted actor Vivek has left many saddened. His comic timing and intelligent dialogues entertained people. Both in his films and his life, his concern for the environment and society shone through. Condolences to his family, friends and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2021
अधिकारियों ने कहा था कि विवेक (Vivekh) को हृदयाघात टीके के कारण नहीं हुआ था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मशहूर तमिल अभिनेता विवेक के निधन पर शनिवार को शोक प्रकट किया और कहा कि पर्यावरण तथा समाज के लिए उनकी चिंता उनके जीवन के साथ ही उनकी फिल्मों में भी विदित थी.
@Actor_Vivek can't believe you've left us ..May you rest in peace ..you've entertained us for decades ..your legacy will stay with us
— A.R.Rahman #99Songs (@arrahman) April 17, 2021
OMG..cant believe I woke up to this Shocking news abt Legendary @Actor_Vivek sir
— DEVI SRI PRASAD (@ThisIsDSP) April 17, 2021
Heartbreaking..
Greatest Comedian of our Times who always incorporated a Social Message into his COMEDY
I hav always been his diehard FAN
U wl live in our Hearts forever dear Sir#ripvivek pic.twitter.com/4ferfSsgDm
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "जानेमाने अभिनेता विवेक के असामयिक निधन ने बहुत सारे लोगों को सदमा पहुंचाया है. अपने हास्य व बुद्धिमत्तापूर्ण संवाद अदायगी से उन्होंने लोगों का मनोरंजन किया. उनके जीवन व उनकी फिल्मों में पर्यावरण और समाज के लिए उनकी चिंता विदित है. उनके परिवार के सदस्यों, मित्रों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं."
बता दें कि पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित विवेक (Vivekh) ने रजनीकांत, विजय और अजित कुमार समेत कई बड़े तमिल अदाकारों के साथ काम किया था. वह कुछ फिल्मों में मुख्य कलाकार के तौर पर भी नजर आए और पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाने में भी वह काफी सक्रिय थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं